करौली. जिले में सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े बैंक डकैती का मामला सामने आया है. यहां 3 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक शाखा में फायरिंग की और डकैती डाली (Miscreants open fire in Bank). एक गोली बैंक में तैनात कैशियर की जांघ में लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सपोटरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बैंक डकैती में 3 से 4 लाख रुपए का कैश लूटने का अंदेशा जताया जा रहा है. घटना करौली जिले के सपोटरा उपखंड के अमरगढ़ गांव की पंजाब नेशनल बैंक शाखा की है. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक नमोनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में डकैती डालने की नीयत से बैंक में अंदर घुसे और फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में एक गोली बैंक में तैनात कैशियर दयाराम मीणा पुत्र रघुवीर मीणा की बायीं जांघ में लगी. जिससे कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं बैंक में मौजूद बैंक एजेंट कुंजी गुप्ता बाल-बाल बच गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बदमाश बैंक से 3 से 4 लाख रुपए के बीच केस को लूटकर कर ले गए. अभी केस का मिलान नहीं किया गया है. इसलिए राशि का अभी पता नहीं चल पा रहा है कि बदमाश कितना कैश लूट कर ले गए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी बैंक शाखा में पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है.