ETV Bharat / state

करौलीः मानदेय नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर चालकों की हड़ताल...दी ये चेतावनी - karauli news

हिंडौन सिटी में दो महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर चालक मंगलवार से हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा वें काम पर नहीं लौटेंगे. संवेदक ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त उक्त मामले में बजट नहीं होने की बात कह मामले को टाल दिया है.

ऑटो चालक हड़ताल हिंडौन, नगर परिषद हिंडौन, Auto driver strike hindaun, city council hindaun
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 3:34 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद में संवेदक के अधीन कार्य कर रहे ऑटो टिपर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए. दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर चालकों ने कहा कि उन्हें जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक वह कार्य पर नहीं लौटेंगे.

हिंडौन सिटी में ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर

बता दें कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद में 20 ऑटो चालक संवेदक के अधीन कार्य कर रहे हैं. वहीं प्रकाश, अर्जुन आदि चालकों ने बताया कि उन्हें गत 2 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब भी मानदेय की मांग को लेकर वे संवेदक से मिले तो संवेदक ने नगर परिषद आयुक्त के पास जाने के लिए कहा. इससे नाराज सभी ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर चले गए. वहीं चालक महेश, नरेंद्र, प्रकाश, सतीश, महेंद्र, मुनीम, ओमप्रकाश, रमन और अर्जुन आदि ने कहा कि जब तक उन्हें मानदेय नहीं मिलेगा तो वे काम पर नहीं लौटेंगे.

यह भी पढ़ें. सुनील हत्याकांड मामलाः फुले ब्रिगेड हिंडौन ने एसडीएम रीडर को सौंपा ज्ञापन...आरोपियों की गिफ्तारी की मांग

ऑटो टिपर संचालक कार्य के संवेदक डब्बू ने दुरभाष पर बताया कि उन्हें नगर परिषद से 5 माह के ऑटो टिपर संचालक की भुगतान नहीं मिला है. उन्होंने 3 माह के मानदेय का भुगतान ऑटो टिपर संचालकों को अपनी जेब से किया है. इस बारे में कई बार नगर परिषद आयुक्त को अवगत करा चुके हैं. लेकिन आयुक्त ने परिषद में बजट नहीं होने की बात कर टाल दिया. नगर परिषद आयुक्त बताया कि नगर परिषद में पट्टे नही बन रहे इसलिए नगर परिषद की आय नहीं हो रही है. बजट नहीं होने की वजह से ऑटो टिपर चालकों का दो माह का भुगतान नहीं हो पाया है. ऑटो टिपरों को ठेके पर दे रखा है, कोष नहीं होने पर संवेदक भुगतान करेगा.

हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद में संवेदक के अधीन कार्य कर रहे ऑटो टिपर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए. दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर चालकों ने कहा कि उन्हें जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक वह कार्य पर नहीं लौटेंगे.

हिंडौन सिटी में ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर

बता दें कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद में 20 ऑटो चालक संवेदक के अधीन कार्य कर रहे हैं. वहीं प्रकाश, अर्जुन आदि चालकों ने बताया कि उन्हें गत 2 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब भी मानदेय की मांग को लेकर वे संवेदक से मिले तो संवेदक ने नगर परिषद आयुक्त के पास जाने के लिए कहा. इससे नाराज सभी ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर चले गए. वहीं चालक महेश, नरेंद्र, प्रकाश, सतीश, महेंद्र, मुनीम, ओमप्रकाश, रमन और अर्जुन आदि ने कहा कि जब तक उन्हें मानदेय नहीं मिलेगा तो वे काम पर नहीं लौटेंगे.

यह भी पढ़ें. सुनील हत्याकांड मामलाः फुले ब्रिगेड हिंडौन ने एसडीएम रीडर को सौंपा ज्ञापन...आरोपियों की गिफ्तारी की मांग

ऑटो टिपर संचालक कार्य के संवेदक डब्बू ने दुरभाष पर बताया कि उन्हें नगर परिषद से 5 माह के ऑटो टिपर संचालक की भुगतान नहीं मिला है. उन्होंने 3 माह के मानदेय का भुगतान ऑटो टिपर संचालकों को अपनी जेब से किया है. इस बारे में कई बार नगर परिषद आयुक्त को अवगत करा चुके हैं. लेकिन आयुक्त ने परिषद में बजट नहीं होने की बात कर टाल दिया. नगर परिषद आयुक्त बताया कि नगर परिषद में पट्टे नही बन रहे इसलिए नगर परिषद की आय नहीं हो रही है. बजट नहीं होने की वजह से ऑटो टिपर चालकों का दो माह का भुगतान नहीं हो पाया है. ऑटो टिपरों को ठेके पर दे रखा है, कोष नहीं होने पर संवेदक भुगतान करेगा.

Intro:दो माह से मानदेय नही मिलने से नाराज ऑटोटिपर चालक हड़ताल पर।

हिंडौन सिटी। नगर परिषद में संवेदक के अधीन कार्य कर रहे ऑटोटिपर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए। दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर ने चालकों ने कहा कि उन्हें जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक वह कार्य पर नहीं लौटेंगे।
घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद में 20 ऑटो चालक संवेदक के अधीन कार्य कर रहे हैं । प्रकाश,अर्जुन आदि चालकों ने बताया कि उन्हें गत 2 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जब भी मानदेय की मांग को लेकर संवेदक से मिले तो संवेदक ने नगर परिषद आयुक्त के पास जाने के लिए कहा गया । जब सभी चालक नगर परिषद आयुक्त के पास पहुंचे तो उन्हें मानदेय के लिए संवेदक के पास जाने के लिए कह दिया। इससे नाराज सभी ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर चले गए । चालक महेश, नरेंद्र, प्रकाश, सतीश ,महेंद्र, मुनीम, ओमप्रकाश, रमन, अर्जुन आदि ने कहा कि जब तक उन्हें मानदेय नही मिलेगा तो वे काम पर नही लौटेंगे।

ऑटो टिपर संचालक कार्य के संवेदक डब्बू ने दुरभाष पर बताया कि उन्हें नगर परिषद से 5 माह के ऑटो टिपर संचालक की भुगतान नहीं मिला। उन्होंने 3 माह के मानदेय का भुगतान ऑटो टिपर संचालकों को अपनी जेब से किया । इस बारे में कई बार नगर परिषद आयुक्त को अवगत करा चुके हैं । लेकिन आयुक्त ने परिषद में बजट नही होने बात कर टाल दिया जाता है।

नगर परिषद आयुक्त ने दुरभाष पर बताया कि नगर परिषद में पट्टे नही बन रहे इसलिए नगर परिषद की आय नही हो रही। बजट नही होने की वजह से ऑटोटिपर चालकों का दो माह का भुगतान नही हो पाया है। ऑटोटिपरो को ठेके पर दे रखा है, कोष नही होने पर संवेदक भुगतान करेगा।Body:Aatotipar chala kon ko nahi mila mandey Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.