ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक को सम्मोहित कर पैसे लूटने का प्रयास, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

करौली शहर में दिन दहाड़े एक युवक को सम्मोहित करके उससे रुपए लूटने का प्रयास करने की घटना सामने आयी है. जानकारी मिलने बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक साधु भेषधारी को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस बदमाश से जांच पड़ताल में जुट हुई है.

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:39 PM IST

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Attempted to rob money by hypnotizing
करौली में युवक को सम्मोहित कर युवक को लूटने का प्रयास

करौली. करौली जिला मुख्यालय के सदर बाजार में दिन दहाड़े एक युवक को सम्मोहित करके उससे रुपए लूटने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. जानकारी मिलने बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक साधु भेषधारी को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. लोगों ने साधु भेषधारी बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस बदमाश से जांच पड़ताल में जुट हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्ततम मार्ग सदर बाजार में हरीश जैन की दुकान पर गुरुवार को दिन मे तीन साधु भेषधारी युवक आए. इस दौरान दुकान पर हरीश का पुत्र गौरव बैठा हुआ था. गौरव ने बताया कि इनमें से एक साधु उसकी दुकान के अंदर घुस गया, जिसने उस पर स्प्रे, राख, डाली और तस्वीर छाती से लगा दी. ऐसा करने से वह डर के मारे कंपाने लगा और उसको चक्कर भी आने लगे. बदमाश युवक ने उससे जितने रुपए हों वो देने को कहा. उसी वक्त युवक के पिता हरीश दुकान पर आ गए.

उन्होंने दुकान में साधु को और बेटे गौरव को बदहवाश स्थिति में देखा तो उन्होंने तत्काल फर्जी साधु को पकड़कर शोर मचाया. इस पर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए. इस बीच उसके दो साथी भाग गए. सभी लोग साधु भेषधारी युवक को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए. पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए बदमाश को पुलिस के हवाले किया. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में उसने अपने को पंजाब इलाके से आना बताया और दो और साथियों के साथ में होने की पुष्टि की. पुलिस दोनों युवकों की तलाश भी कर रही है.

पढ़ें- खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

बता दें कि जनवरी माह मे भी करौली शहर के बीचोबीच स्थित फुटाकोट इलाके पास दिनदहाड़े एक महिला को सम्मोहित करके उसके जेवरात, नकदी आदि लूट ले जाने की घटना हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात दर्ज होने पर भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. अब फिर एक और वारदात होने से शहर के लोग दहशत में आए हैं.

करौली. करौली जिला मुख्यालय के सदर बाजार में दिन दहाड़े एक युवक को सम्मोहित करके उससे रुपए लूटने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. जानकारी मिलने बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक साधु भेषधारी को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. लोगों ने साधु भेषधारी बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस बदमाश से जांच पड़ताल में जुट हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्ततम मार्ग सदर बाजार में हरीश जैन की दुकान पर गुरुवार को दिन मे तीन साधु भेषधारी युवक आए. इस दौरान दुकान पर हरीश का पुत्र गौरव बैठा हुआ था. गौरव ने बताया कि इनमें से एक साधु उसकी दुकान के अंदर घुस गया, जिसने उस पर स्प्रे, राख, डाली और तस्वीर छाती से लगा दी. ऐसा करने से वह डर के मारे कंपाने लगा और उसको चक्कर भी आने लगे. बदमाश युवक ने उससे जितने रुपए हों वो देने को कहा. उसी वक्त युवक के पिता हरीश दुकान पर आ गए.

उन्होंने दुकान में साधु को और बेटे गौरव को बदहवाश स्थिति में देखा तो उन्होंने तत्काल फर्जी साधु को पकड़कर शोर मचाया. इस पर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए. इस बीच उसके दो साथी भाग गए. सभी लोग साधु भेषधारी युवक को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए. पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए बदमाश को पुलिस के हवाले किया. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में उसने अपने को पंजाब इलाके से आना बताया और दो और साथियों के साथ में होने की पुष्टि की. पुलिस दोनों युवकों की तलाश भी कर रही है.

पढ़ें- खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

बता दें कि जनवरी माह मे भी करौली शहर के बीचोबीच स्थित फुटाकोट इलाके पास दिनदहाड़े एक महिला को सम्मोहित करके उसके जेवरात, नकदी आदि लूट ले जाने की घटना हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात दर्ज होने पर भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. अब फिर एक और वारदात होने से शहर के लोग दहशत में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.