करौली. जिले में SBI बैंक शाखा में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक शाखा की दो दीवारों को तोड़कर सेंध मारने की कोशिश की, लेकिन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
घटना का पता लगने के बाद लोगों में बैंक की दीवार तोड़ने की चर्चा बनी रही, लेकिन अज्ञात चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. बैंक मैनेजर आरपी मीणा का कहना है कि रात को अज्ञात चोरों ने लॉकर रूम और मुख्य गेट की दीवार को तोड़ दिया. जिसकी जानकारी सुबह उनको मिली तो तुरंत शाखा पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
घटना के बारे में जब पुलिस को सूचना मिली तो फौरन पुलिस भी घटनास्थल बैंक शाखा पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया. पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए बैंक शाखा के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात चोर बैंक शाखा के अंदर दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश करता हुआ नजर आया, लेकिन अज्ञात चोर की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर : युवक पर हॉस्टल में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप...मामला दर्ज
बैंक मैनेजर आरपी मीणा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने लॉकर रूम की दीवार तोड़ी गई और फिर पत्थर लगाकर ठीक कर दी. इसके बाद अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे की दीवार को तोड़ा अज्ञात चोरों के द्वारा ऊपरी मंजिल पर सरवर रूम, रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़ा गया, लेकिन शाखा में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
अगस्त 2017 में भी मारी थी सेंध, किया था लाखों का माल पार...
एसबीआई बैंक शाखा में इससे पहले अगस्त 2017 में भी चोरों ने घुसकर सेंध मारी थी और लाखों रुपए का माल पार किया था. उस समय चोर नौ एलसीडी, चार कंप्यूटर और एक सीसीटीवी लूट ले गए थे. चोरों ने बैंक के लाॅकर को भी खोलने का प्रयास किया था लेकिन लाॅकर नहीं खुला तो चोर कंप्यूटर-एलईडी ले गए. जिसका सपोटरा पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.
भगवान भरोसे रात्रि में बैंक सुरक्षा, शाखा ने नहीं लगा रखे सुरक्षा गार्ड...
भारतीय स्टेट बैंक शाखा सपोटरा शाखा की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. बैंक शाखा की ओर से रात में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं लगा रखे हैं. केवल दिन के समय में ही शाखा में सुरक्षा गार्ड लगे हुए हैं.