करौली. जिले में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों को घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता दिलवाने और विभागीय गतिविधियों का प्रसार-प्रसार करने के निर्देश दिए. सहायक निदेशक प्रभातीलाल जाट ने बताया कि नवीन चिकित्सालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया.
निरिक्षण के दौरान मौजूद केंद्र प्रबंधक, परामर्शदाता और काउंसलर से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के त्वरित सहायता के बारे में जानकारी ली गई. सहायक निदेशक ने बताया कि मौके पर ही केंद्र पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण पर महिलाओं से दूरभाष पर जानकारी ली गई. जिनमें से लगभग सभी महिलाओं ने संतोषजनक जबाब दिया. उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप से लाभान्वित महिलाओं से दूरभाष पर वार्ता की गई.
पढ़ें: बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कॉरपोरेट डूबत ऋण वसूली की मांग
वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप के कार्मिकों की ओर से दिए गए परामर्श और आपसी समझाइश से उनका घर टूटने से बच गया. इसके साथ ही वह परिवार में प्रेमपूर्वक रह रहे हैं. सहायक निदेशक ने बताया कि सखी वन स्टॉप की केंद्र प्रबंधक रक्षा शर्मा, परामर्शदाता मोनिका रावत ने जिले में महिलाओं को त्वरित सहायता और परामर्श देने का सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर में नियुक्त कार्मिकों से संपर्क कर सकते हैं.
जिला स्तरीय सम्मान समारोह रविवार को
महिला अधिकारिकता विभाग के सहायक निदेशक प्रभातीलाल जाट ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत प्रतिभाशाली बालिका सम्मान समारोह रविवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सभी उपखंड अधिकारियों की अध्यक्षता में बालिका सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक आयोजित
उन्होंने बताया कि रविवार को इस कार्यक्रम की श्रृंखला में नवीन चिकित्सालय भवन में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं के माता-पिता को प्रशंसा पत्र और बेबी किट और मिठाई के पैकिट वितरण किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नवजात बच्चियों के नाम पर चिकित्सालय परिसर में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में वृक्षारोपण भी किया जाएगा.
मानसिक विक्षिप्त बालक लोकेशन का सहारा बनी...चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन
करौली में शनिवार को चाइल्डलाइन 1098 एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक की सहारा बनी. जिसमें 1098 चाइल्डलाइन की सूचना पर बाल कल्याण समिति के समक्ष बालक को पेश कर मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह में भेजने के आदेश के बाद बालक को पुनर्वास गृह में भेज दिया गया है. चाइल्ड लाइन एकट बोधग्राम करौली की समन्वयक स्वाति गर्ग ने बताया कि चाइल्ड पर सूचना मिली की ऊंचेकापूरा फुलबाड़ा (हिंडौन) में एक बालक लोकेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. इस पर चाइल्डलाइन की टीम ने लोकेश के परिजनों से संपर्क किया और जानकारी जुटाई. जानकारी में पता चला कि बालक लोकेश मानसिक रूप से कमजोर है.