करौली. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत चार राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया. जहां पर चिकित्सा कर्मियों में टीकाकरण के प्रति रुझान देखने को मिला. गुरुवार को पंजीकृत स्वास्थ्य कार्मिकों सहित सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना ने भी टीकाकरण करवाया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर गुरुवार को चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया जिसमें काफी संख्या में चिकित्साकर्मी भी शामिल रहे. अधिकांश टीकाकरण स्थलों पर चिकित्सकों ने बेझिझक होकर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया और निर्धारित गाइड लाइन का पालन किया. उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर प्रवेश के बाद प्रतिक्षाकक्ष में बारी का इंतजार, कोविन साॅफ्टवेयर में आईडी को वैरीफाई करवाना एवं टीकाकृत किए जाने के बाद निगरानी कक्ष में 30 मिनट ठहरकर प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन में सहयोग किया.
पढ़ें: श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा व आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार
इन चिकित्सा कार्मिकों ने लगवाया टीका
सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि उनके साथ कार्यालय के दर्जनों कार्मिकों ने टीका लगवाया, जिनमें मदन मोहन शुक्ला, डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा, डीपीओ मुकेश गुप्ता, डीसी बालकृष्ण बंसल, कैशियर रवि तडकड, स्टोर कीपर मनीष, आरिफ ने टीका लगवाया और पिछले दिनों में आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, ओएस सुरेश शर्मा, एओ शेरसिंह मीना, डीएनओ रूप सिंह धाकड़, डीआईईसी लखनसिंह लोधा, पीसीपीएनडीटी नगीना शर्मा, मेलनर्स गोपाल चतुर्वेदी ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया है.