ETV Bharat / state

करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

करौली एसीबी (Karauli ACB) की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक दलाल को 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि जमीन का पट्टा पास करवाने की एवज में मांग की थी.

city council broker arrested,  Karauli ACB action
करौली ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:07 PM IST

करौली. एसीबी (ACB) ने गुरुवार को हिंडौन सिटी नगर परिषद में रिश्वतखोर दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी. करौली एसीबी (Karauli ACB) की टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

करौली ACB की कार्रवाई

पढ़ें- धौलपुर में कचरे के ढेर में फेंक कर जलाई गई दवाइयां, सड़क पर भी मिले सरकारी दवाओं के कार्टन

करौली उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह मीणा ने बताया कि परिवादी गणेश बंसल ने अपने पिताजी के भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से दलाल के माध्यम से रिश्वत मांगने का परिवाद दर्ज करवाया था. परिवाद में बताया गया कि नगर परिषद हिंडौन सिटी के कर्मचारियों की ओर से उसके पिताजी के भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में योगेश कुमार शर्मा निवासी करौली के द्वारा नगर परिषद हिंडौन के कर्मचारी विनोद कुमार शर्मा सहायक नगर नियोजक (सर्वेयर) के लिए 8000 रुपए और पूनम बाबू के लिए 4000 से 5000 रुपए की मांग की जा रही है.

परिवाद दर्ज होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम की ओर से परिवाद का सत्यापन किया गया. गुरुवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को 12 हजार रुपए रिश्वत राशि प्राप्त करने के बाद रिश्वत के नोटों को गिनने के दौरान गिरफ्तार किया.

फिलहाल, एसीबी की टीम मामले में कर्मचारियों और बाबू की भूमिका को लेकर जांच कर रही है. फिलहाल, करौली एसीबी (Karauli ACB) की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

करौली. एसीबी (ACB) ने गुरुवार को हिंडौन सिटी नगर परिषद में रिश्वतखोर दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी. करौली एसीबी (Karauli ACB) की टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

करौली ACB की कार्रवाई

पढ़ें- धौलपुर में कचरे के ढेर में फेंक कर जलाई गई दवाइयां, सड़क पर भी मिले सरकारी दवाओं के कार्टन

करौली उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह मीणा ने बताया कि परिवादी गणेश बंसल ने अपने पिताजी के भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से दलाल के माध्यम से रिश्वत मांगने का परिवाद दर्ज करवाया था. परिवाद में बताया गया कि नगर परिषद हिंडौन सिटी के कर्मचारियों की ओर से उसके पिताजी के भूखंड का पट्टा पास करवाने की एवज में योगेश कुमार शर्मा निवासी करौली के द्वारा नगर परिषद हिंडौन के कर्मचारी विनोद कुमार शर्मा सहायक नगर नियोजक (सर्वेयर) के लिए 8000 रुपए और पूनम बाबू के लिए 4000 से 5000 रुपए की मांग की जा रही है.

परिवाद दर्ज होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम की ओर से परिवाद का सत्यापन किया गया. गुरुवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को 12 हजार रुपए रिश्वत राशि प्राप्त करने के बाद रिश्वत के नोटों को गिनने के दौरान गिरफ्तार किया.

फिलहाल, एसीबी की टीम मामले में कर्मचारियों और बाबू की भूमिका को लेकर जांच कर रही है. फिलहाल, करौली एसीबी (Karauli ACB) की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.