करौली. सपोटरा वन विभाग ने गुरुवार को अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अवैध खनन करती हुई एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. वन विभाग की कार्रवाई को देख जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- जैसलमेर: पोकरण में अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका की कार्रवाई, पालिका अध्यक्ष ने किया विरोध
क्षेत्रीय वन अधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि उप वन संरक्षक करौली के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुडगांव के ग्राम थुमा वन क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम को अवैध खनन करती हुई एक जेसीबी दिखाई दी, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई.
इसके बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इसी बीच जेसीबी चालक जेसीबी को लेकर भागने लगा. लेकिन वन अधिकारियों और गठित टीम ने जवानों ने जेसीबी को घेर लिया. मौके का फायदा उठाकर जेसीबी चालक जेसीबी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद टीम ने जेसीबी को जब्त कर लिया. वहीं, वन विभाग ने दूसरी कार्रवाई करते हुए खिरखिडा भरतुन वन क्षेत्र से अवैध पत्थर का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है.