ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर एक दर्जन दुकानें सीज, 18 लोगों का चालान काटा

करौली के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद उपखंड प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. उपखंड प्रशासन ने गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 12 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की. वहीं बेवजह घूम रहे 18 लोगों के चालान भी काटे.

एक दर्जन दुकानें सीज,  18 लोगों का चालान काटा, Corona Guideline Override,  A dozen shops seize, 18 people invoiced
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर दुकानें सीज
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:13 PM IST

करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस के बाद उपखंड प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को उपखंड प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर धावा बोला. अफसरों ने बिना अनुमति दुकान खोलने पर 12 दुकानों को सीज कर दिया. इसके साथ ही बेवजह घूम रहे 18 लोगों के चालान काटकर 5200 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

टोडाभीम उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा ने बताया कि जिन दुकानों की जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान दुकान खोलने की अनुमति नहीं हैं, वह अपनी दुकानों को बंद रखें. अगर उसके बावजूद दुकान खुली मिलती है तो प्रशासन की ओर से दुकानों को सील करने, शासकीय आरोपित करने तथा महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. यदि आमजन को कोई दुकान खुली मिलती है तो उसका फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने पर भी सत्यापन के उपरांत दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: भीलवाड़ा ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भी की जीत हासिल...जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

इसके साथ ही बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. वहीं वर्तमान में चल रहे शादी समारोह जिनमें प्रशासन को सूचना दी गई है, उनमें 50 से अधिक व्यक्ति यदि शादी समारोह में पाए जाते हैं तो जुर्माना वसूलने के साथ ही मैरिज गार्डन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी आयोजकों एवं मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्होंने टोडाभीम कस्बे की जनता से सरकार द्वारा जारी जनन शासन पखवाड़े के तहत गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही सरकार के कार्य में सहयोग करने एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से तथा कस्बे के दुकानदारों एवं व्यापारियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 12 दुकानों को किया सीज

उपखंड अधिकारी ने बताया कि टोडाभीम कस्बे में सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए उपखंड प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की ओर से गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कस्बे के बाजारों में दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 12 दुकानों को सीज किया गया. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 18 लोगों के चालान कर उनसे कुल 52 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस के बाद उपखंड प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को उपखंड प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर धावा बोला. अफसरों ने बिना अनुमति दुकान खोलने पर 12 दुकानों को सीज कर दिया. इसके साथ ही बेवजह घूम रहे 18 लोगों के चालान काटकर 5200 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

टोडाभीम उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा ने बताया कि जिन दुकानों की जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान दुकान खोलने की अनुमति नहीं हैं, वह अपनी दुकानों को बंद रखें. अगर उसके बावजूद दुकान खुली मिलती है तो प्रशासन की ओर से दुकानों को सील करने, शासकीय आरोपित करने तथा महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. यदि आमजन को कोई दुकान खुली मिलती है तो उसका फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने पर भी सत्यापन के उपरांत दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: भीलवाड़ा ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भी की जीत हासिल...जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

इसके साथ ही बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. वहीं वर्तमान में चल रहे शादी समारोह जिनमें प्रशासन को सूचना दी गई है, उनमें 50 से अधिक व्यक्ति यदि शादी समारोह में पाए जाते हैं तो जुर्माना वसूलने के साथ ही मैरिज गार्डन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी आयोजकों एवं मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्होंने टोडाभीम कस्बे की जनता से सरकार द्वारा जारी जनन शासन पखवाड़े के तहत गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही सरकार के कार्य में सहयोग करने एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन से तथा कस्बे के दुकानदारों एवं व्यापारियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 12 दुकानों को किया सीज

उपखंड अधिकारी ने बताया कि टोडाभीम कस्बे में सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए उपखंड प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की ओर से गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कस्बे के बाजारों में दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 12 दुकानों को सीज किया गया. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 18 लोगों के चालान कर उनसे कुल 52 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.