करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में थ्रेसर में फंसने से किशोर और किशोरी की मौत हो गई. अचानक हुए हादसों से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने दोनों किशोर किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पाड़ला खालसा में सोमवार को खेत में किसान थ्रेशर मशीन से सरसों कुटवा रहा था. इसी दौरान किसान रामकैलाश मीणा का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक थ्रेशर मशीन में सरसों की पूड़ी को धकेल रहा था तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वो थ्रेसर मशीन में चला गया. जिससे उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए और उसकी मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. इस दर्दनाक हादसे से समूचे गांव में शोक की लहर छा गई. लोगों ने बताया कि मृतक किशोर का पिता कई सालों से घर नहीं आया है. जिससे उसकी मां ही उनका पालन पोषण करती है. मृतक का एक भाई है.
मशीन की चपेट में आया किशोरी का सिर
ग्राम पंचायत जौल के गांव डोरावली में सरसों की फसल की कटवाई करवाते समय थ्रेसर में सिर चले जाने से मौके पर एक किशोरी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार डोरावली निवासी संतराम बारवाड़ की पुत्री ज्योति मीना परिजनों के साथ सरसों की कुटाई करवा रही थी. तभी अचानक सरसों के गाडों के साथ उसके सिर के बाल थ्रेसर में चए गए. जिससे उसका सिर मशीन की चपेट में आ गया और वो घायल हो गई.
जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया ज्योति बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी और उसके माता पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी. मृतका की आगामी 26 अप्रैल को शादी होनी थी.