ETV Bharat / state

करौली: नहाने गए दो अलग-अलग हादसों में 5 बच्चों की मौत - तलाई में डूबे बच्चे

करौली जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में 5 बच्चों की मौत हो गई है. जहां पहले मामले में सपोटरा थाना अंतर्गत लेदिया गांव में घर से पंतग उड़ाने की बात कहकर गए तीन बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. तो वहीं, दूसरे मामले में टीकतपुरा गांव में नहाने गए दो बच्चे पांचना बांध में डूब गए.

करौली समाचार, Karauli news
तलाई में डूबने से 3 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:35 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा थाना अंतर्गत लेदिया गांव में मंगलवार को तीन बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे घर से पतंग उड़ाने की बात कहकर निकले थे.

मिली जानकारी के अनुसार लेदिया गांव में कुछ दिन पहले नवीन तलाई का निर्माण हुआ था. जिसमें बरसात का पानी भर गया था. जहां पर लेदिया गांव के 5 बच्चे पतंग उड़ाने के लिए पहुंचे थे. जब बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी उनमें से तीन बच्चे तलाई में नहाने लग गए और दो बच्चे वहीं पतंग उड़ा रहे थे. लेकिन अचानक से एक बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा गहरे पानी में चला गया. उसको बचाने के लिए तलाई के किनारे नहा रहे दोनों बच्चे भी गहरे पानी में उतरे. इस दौरान तीनों की तलाई में डूबने से मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: तेज गति से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

इसके बाद तलाई के पास पतंग उड़ा रहे दोनों बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो बच्चे तलाई में डूब चुके थे और उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को तैरना नहीं आता था. वहीं, इनमें दो सगे भाई थे. एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ उठी. इस बात की सूचना पुलिस को दिए बगैर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बच्चों के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस मौके वारदात की जगह पर पहुंची.

करौली: बांध में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

करौली के टीकतपुरा गांव के दो बच्चे पांचना बांध में नहाने गए थे. जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर गांव में मातम पसर गया. दोनों बालकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

करौली. जिले के सपोटरा थाना अंतर्गत लेदिया गांव में मंगलवार को तीन बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे घर से पतंग उड़ाने की बात कहकर निकले थे.

मिली जानकारी के अनुसार लेदिया गांव में कुछ दिन पहले नवीन तलाई का निर्माण हुआ था. जिसमें बरसात का पानी भर गया था. जहां पर लेदिया गांव के 5 बच्चे पतंग उड़ाने के लिए पहुंचे थे. जब बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी उनमें से तीन बच्चे तलाई में नहाने लग गए और दो बच्चे वहीं पतंग उड़ा रहे थे. लेकिन अचानक से एक बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा गहरे पानी में चला गया. उसको बचाने के लिए तलाई के किनारे नहा रहे दोनों बच्चे भी गहरे पानी में उतरे. इस दौरान तीनों की तलाई में डूबने से मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: तेज गति से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

इसके बाद तलाई के पास पतंग उड़ा रहे दोनों बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो बच्चे तलाई में डूब चुके थे और उनकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को तैरना नहीं आता था. वहीं, इनमें दो सगे भाई थे. एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ उठी. इस बात की सूचना पुलिस को दिए बगैर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बच्चों के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस मौके वारदात की जगह पर पहुंची.

करौली: बांध में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

करौली के टीकतपुरा गांव के दो बच्चे पांचना बांध में नहाने गए थे. जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर गांव में मातम पसर गया. दोनों बालकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.