करौली. जिले में मंगलवार देर रात्री बाइक, जीप और ट्रॉला की भिड़ंत हो गई. करौली-धौलपुर हाईवे (एन 11बी हाईवे) पर स्थित खेड़ा गांव के मोड़ के पास हुई इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद 2 लोगों को गंभीर हालत होने के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: Exclusive: राजधानी जयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार धौलपुर की तरफ से मूंग की बोरियों से भरा ट्रॉला आ रहा था. तभी बाइक सवार युवक उसे ओवरटेक करने लगा. इसी दौरान सामने से आ रही कमांडर जीप से टकरा गया. ट्रॉला का इन दोनों को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और कमांडर जीप पर जाकर गिर गया. इससे कमांडर जीप में सवार 3 लोग दबकर घायल हो गए और बाइक सवार युवक वीरा (पुत्र-अर्जुन केवट, निवासी-कारितीर) की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल करौली लाया गया, जहां पर एक युवक अशोक (पुत्र-लच्छी, निवासी-कारितीर) की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, बंटी (पुत्र-मनरूप) और भाईराम (पुत्र-सरूपा) को जयपुर रेफर कर दिया गया है. दोनो बिलौनी के रहने वाले हैं.
पढ़ें: बहरोड़: ओवर टेक करते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, हाइवे पर पलटी गाड़ी
चकनाचूर हुई जीप और बाइक
बाइक, ट्रॉला और कमांडर जीप की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक और कमांडर जीप चकनाचूर हो गई. वहीं, हादसे के बाद हाईवे मार्ग पर जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके के ग्रामीण मोके पर पहुंचे. लेकिन ट्रॉले में 600 बोरी मूंग की भरी होने की वजह से लोग नहीं निकल पाए. सूचना पर करौली से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीना, मासलपुर चुंगी चौकी प्रभारी ईश्वर मीणा और कांस्टेबल पीतम ने मौके पर दो हाइड्रा मशीनों को बुलवाया. हाइड्रा मशीनों की मदद से बोरियों को हटाकर दबे लोगों को बाहर निकला जा सका. एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एक्सीडेंट के बाद सड़क पर बोरियों के फैलने की वजह से दोनों तरफ सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. वहीं, बाइक सवार मृतक युवक के शव को मासलपुर सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया.