करौली. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी जिले में एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके चलते जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन के सामने भी एक चुनौती बनता जा रहा है.
करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. शनिवार को भी जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं.
पढ़ें- करौली: 15 सालों के अतिक्रमण पर चला 'पीला पंजा'
उन्होंने बताया कि करौली शहर में 10, हिंडौन सिटी में चार, टोडाभीम में दो और सायपुर ग्राम पंचायत में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल डॉ. अभिलाश सैनी, गोपाल लाल शर्मा, राजेश शर्मा, हरकेश मीना, नीरज चतुर्वेदी द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए कोरोना संक्रमितों के घर-घर जाकर ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. बता दें कि जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 280 हो गई है. जिनमें से 145 एक्टिव केस है. इसके साथ ही 129 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं और इस संक्रमण से 6 जनों की मौत हो चुकी है.