करौली. जिले के श्री महावीरजी कस्बे के समीप स्थित दुब्बी गांव में शनिवार देर रात 11 हजार केवी का तार टूटने के गिरने से एक मकान में आग लग गई. आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि बचाव में आए बेटे के सिर में गहरी चोट आई है. आग से घर का सामान जलकर खाक हो गया और एक भैंस भी झुलस गई.
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हादसे से लोग भी काफी गुस्से में हैं. स्थानीय लोगों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों और पीडितों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई से जुड़े झूलते तारों को ठीक करने की मांग की थी, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा व्यक्ति ने जान देकर चुकाई है.
पढ़ेंः कृष्णा हार्ट हॉस्पीटल में फायरिंग मामला, वारदात में शामिल नेमा खान सहित गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने बताया कि शनिवार रात को दुब्बी गांव निवासी हरकेश अपने घर पर सो रहा था. तभी नजदीक से गुजर रही ग्यारह हजार किलोवाट लाइन का तार शॉर्ट सर्किट होते हुए टूटकर छप्परपोश मकान पर गिर पडा. जिससे मकान में आग लग गई. आगजनी की घटना से छप्परपोश मकान गिर गया. जिससे मकान में सो रहे जोधराम की दबने से मोके पर मौत हो गई. वहीं, बचाव मे आए मृतक के पुत्र हरकेश के सिर में भी चोट लग गई.
पढ़ेंः अजमेर में आभूषण व्यवसायी से ठगी, NCB अधिकारी बनकर सोने की बिस्किट लेकर फरार
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन करते रहे, लेकिन कर्मचारी शिकायत अनसुनी करते रहे. आगजनी से पीड़ित परिवार की भैंस भी काफी झुसल गई. मौके पर जुटे लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े पुत्र की पूर्व में विद्युत हादसे में ही जान जा चुकी है.