ETV Bharat / state

जोधपुर: फलोदी जेल में कैदियों तक मोबाइल सिम पहुंचाने वाला युवक गिरफ्तार - जेल में कैदियों के पास फोन

जोधपुर जिले की फलोदी पुलिस ने जेल में अपराधियों तक मोबाइल सिम पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दूसरे लोगों के नाम पर सिम निकालता था. वह खुद मोबाइल ऑपरेटर है जिसकी आड़ में अपराधियों के लिए सिमें एक्टिवेट करता था.

Prisoners have mobile, Phalodi jail
फलोदी जेल में बंदियों को सिम बेचने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:53 AM IST

फलोदी (जोधपुर). फलोदी जेल फरारी प्रकरण में पुलिस को मंगलवार को एक और सफलता मिली है. जेल में बंदियों को सिम बेचने वाले मोबाइल संचालक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि इस मामले में बरकत कॉलोनी में रहने वाला आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया कुछ दिन पहले जब जेल से फरार होने वाले बंदियों द्वारा जेल में उपयोग में लिए जाने वाले मोबाइल के संबंध में अनुसंधान कर रहे थे. तब सामने आया कि एक सिम हीरो पत्नी हीरालाल मेघवाल के नाम पर है जो की मलार चौराहा फलोदी की रहने वाली थी. सिम की कैफ मंगवाने पर रिटेलर शाहरुख अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगवा कर सिम जारी करता था.

शाहरुख के जरिए इस तरह की और भी कई सिम जारी करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान में सिम रिटेलर द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी सिम जारी करना पाया गया है.

ये भी पढ़ें: किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

वारदात का तरीका...
शाहरुख से पूछताछ करने पर सामने आया कि कोई भी ग्राहक जब सिम खरीदने उसकी दुकान पर आता तो शाहरुख उस ग्राहक से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक फोटो लेता था. वह अपने मोबाइल से एक लाइव फोटो खींचता है जिस पर एक सिम जारी होती है लेकिन आरोपी ग्राहकों को यह कहता कि पहले वाला फोटो सही नहीं आया है, दोबारा खीचना पड़ेगा. इस पर आरोपी ग्राहकों का दोबारा से लाइव फोटो खींचता था. नई सिम जारी करने के लिए ओटीपी भी अपने मोबाइल पर मंगवाता तथा एक अन्य सिम उसी ग्राहक के नाम से जारी करता था.

फलोदी (जोधपुर). फलोदी जेल फरारी प्रकरण में पुलिस को मंगलवार को एक और सफलता मिली है. जेल में बंदियों को सिम बेचने वाले मोबाइल संचालक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल ने बताया कि इस मामले में बरकत कॉलोनी में रहने वाला आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया कुछ दिन पहले जब जेल से फरार होने वाले बंदियों द्वारा जेल में उपयोग में लिए जाने वाले मोबाइल के संबंध में अनुसंधान कर रहे थे. तब सामने आया कि एक सिम हीरो पत्नी हीरालाल मेघवाल के नाम पर है जो की मलार चौराहा फलोदी की रहने वाली थी. सिम की कैफ मंगवाने पर रिटेलर शाहरुख अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगवा कर सिम जारी करता था.

शाहरुख के जरिए इस तरह की और भी कई सिम जारी करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान में सिम रिटेलर द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी सिम जारी करना पाया गया है.

ये भी पढ़ें: किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

वारदात का तरीका...
शाहरुख से पूछताछ करने पर सामने आया कि कोई भी ग्राहक जब सिम खरीदने उसकी दुकान पर आता तो शाहरुख उस ग्राहक से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक फोटो लेता था. वह अपने मोबाइल से एक लाइव फोटो खींचता है जिस पर एक सिम जारी होती है लेकिन आरोपी ग्राहकों को यह कहता कि पहले वाला फोटो सही नहीं आया है, दोबारा खीचना पड़ेगा. इस पर आरोपी ग्राहकों का दोबारा से लाइव फोटो खींचता था. नई सिम जारी करने के लिए ओटीपी भी अपने मोबाइल पर मंगवाता तथा एक अन्य सिम उसी ग्राहक के नाम से जारी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.