ओसियां (जोधपुर ). राजकीय पीजी महाविद्यालय प्रांगण में शनिवार को युवा आगाज 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पढ़ें- जोधपुर: बालेसर में सिहांदा गांव की सरहद में मिले पैंथर के पद चिन्ह, वन विभाग की टीम कर रही तलाश
इससे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष सुमिता भाकर की ओर से विधायक मदेरणा को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर और शाल ओढाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, मदेरणा ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष राजनीति कि प्रथम सीढी है. यही से शरूआत करते हुए एक छात्र राजनीति के क्षेत्र में कदम रखता है. जो आगे चलकर विधायक, सांसद सहित विभिन्न पदों पर आसीन होता है.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व प्रधान नरायणराम डाबड़ी, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार, महाविद्यालय प्राचार्य केशुराम मेघवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमिता भाकर, पूर्व उपसरपंच ओमसिंह भाटी, मूलतानाराम जाणी, हनुमान तरड़, रमा अरोड़ा, मोतीलाल हुड्डा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीरबल भाकर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
युवा आगाज कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
युवा आगाज कार्यक्रम के अन्तर्गत मेंहदी, रंगोली, गायन, नृत्य, भाषण, म्यूजिकल चेयर, गोला, भाला फेंक, डिस्क थ्रो, कैरमबोर्ड, शतरंज, दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकर भाग लिया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, तो वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की.
पढ़ें- प्री-बोर्ड में अब नहीं होगी परेशानी, बोर्ड ने बढ़ाई प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि
विधायक ने छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन -
क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, मदेरणा ने छात्रसंघ अध्यक्ष सुमिता भाकर को कुर्सी पर बिठाकर उनके साथ फोटो भी खिचवाई.