ETV Bharat / state

पाली के युवक की जोधपुर AIIMS में इलाज के दौरान मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार...जानें पूरा माजरा

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:15 PM IST

पाली में पुलिस की पिटाई से आहत होकर सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले युवक की जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान (Youth Died in Jodhpur AIIMS) मौत हो गई. युवक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के मारपीट करने से आहत होकर जहर खाने का आरोप लगाते हुए शव उठाने से मना कर दिया.

Youth Died in Jodhpur AIIMS
पाली के युवक की जोधपुर AIIMS में इलाज के दौरान मौत

जोधपुर. मंगलवार देर रात में पाली के युवक की जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने शव उठाने से इनकार दिया है और चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने की मांग की है. युवक की मां समेत अन्य परिजनाें का कहना था कि मोबाइल चोरी के एक मामले में युवक काे रात मेें जबरन (Big Allegation on Jodhpur Police) पकड़ कर चाैकी ले गए, जहां पर उसके साथ चाैकी प्रभारी ने बेरहमी से मारपीट की. वहीं, पाली के बांगड़ अस्पताल में परिजनों के हंगामा मचाने के बाद एसपी राजन दुष्यंत ने एएसआई ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया.

कोतवाली पुलिस ने युवक की बहन सागर कंवर की रिपाेर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है. मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने प्रसंज्ञान लेकर (Human Rights Commission took cognizance on Pali Youth Death) एसपी से रिपोर्ट मांगी है. पाली में ही रहने वाले राहुल सांसी नामक युवक ने माेबाइल चाेरी हाेने की रिपाेर्ट दी थी. जांच के दाैरान पता चला कि यह माेबाइल केशव नगर में रहने वाले मुकुन सिंह पुत्र नाथू सिंह राजपूत के पास है. युवक के रेडिमेड की दुकान है.

पढ़ें : धौलपुर में सगे भाइयों के बीच बढ़ा झगड़ा चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग हुए घायल

परिजनाें का कहना है कि उक्त माेबाइल एक युवक ने 3 हजार रुपए में गिरवी रखा था, यह बात पुलिस चाैकी प्रभारी ओमप्रकाश चाैधरी काे भी बताई गई. इसके बाद भी उसे जबरन अपने साथ चाैकी ले गए. युवक की मां का कहना है कि चाैकी प्रभारी ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया. बेटे काे पुलिस चाैकी में ले जाने के बाद बेरहमी से पीटा गया. मुकुन सिंह ने चौकी से घर आने के बाद सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जोधपुर एम्स रैफर कर दिया गया. एम्स में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. अब परिजन ओमप्रकाश की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. युवक की मौत को बेहद गंभीरता से लेते हुए मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने तुरंत प्रभाव से टेलीफोनिक प्रसंज्ञान लेते हुए पाली एसपी (Ruckus on Pali Youth Death) राजन दुष्यंत से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी लेने के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.

जोधपुर. मंगलवार देर रात में पाली के युवक की जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने शव उठाने से इनकार दिया है और चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने की मांग की है. युवक की मां समेत अन्य परिजनाें का कहना था कि मोबाइल चोरी के एक मामले में युवक काे रात मेें जबरन (Big Allegation on Jodhpur Police) पकड़ कर चाैकी ले गए, जहां पर उसके साथ चाैकी प्रभारी ने बेरहमी से मारपीट की. वहीं, पाली के बांगड़ अस्पताल में परिजनों के हंगामा मचाने के बाद एसपी राजन दुष्यंत ने एएसआई ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया.

कोतवाली पुलिस ने युवक की बहन सागर कंवर की रिपाेर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है. मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने प्रसंज्ञान लेकर (Human Rights Commission took cognizance on Pali Youth Death) एसपी से रिपोर्ट मांगी है. पाली में ही रहने वाले राहुल सांसी नामक युवक ने माेबाइल चाेरी हाेने की रिपाेर्ट दी थी. जांच के दाैरान पता चला कि यह माेबाइल केशव नगर में रहने वाले मुकुन सिंह पुत्र नाथू सिंह राजपूत के पास है. युवक के रेडिमेड की दुकान है.

पढ़ें : धौलपुर में सगे भाइयों के बीच बढ़ा झगड़ा चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग हुए घायल

परिजनाें का कहना है कि उक्त माेबाइल एक युवक ने 3 हजार रुपए में गिरवी रखा था, यह बात पुलिस चाैकी प्रभारी ओमप्रकाश चाैधरी काे भी बताई गई. इसके बाद भी उसे जबरन अपने साथ चाैकी ले गए. युवक की मां का कहना है कि चाैकी प्रभारी ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया. बेटे काे पुलिस चाैकी में ले जाने के बाद बेरहमी से पीटा गया. मुकुन सिंह ने चौकी से घर आने के बाद सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जोधपुर एम्स रैफर कर दिया गया. एम्स में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. अब परिजन ओमप्रकाश की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. युवक की मौत को बेहद गंभीरता से लेते हुए मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने तुरंत प्रभाव से टेलीफोनिक प्रसंज्ञान लेते हुए पाली एसपी (Ruckus on Pali Youth Death) राजन दुष्यंत से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी लेने के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.