जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में एक दामाद की हत्या का मामला सामने आया है. दामाद अपने ससुराल आया हुआ था. बुधवार को उसका शव बरामद हुआ था. अंदेशा है कि मंगलवार को उसकी हत्या की गई (Suspect of murder of youth) थी. मृतक के भाई ने अपनी भाभी, उसके पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. लोहावट थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहावट थानान्तर्गत भीमसागर गांव की सरहद पर बुधवार को सड़क किनारे युवक का शव मिला था. शव मिलने की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि सामराऊ से भीमसागर रोड किनारे युवक का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त प्रकाश वाल्मिकी निवासी सरेचा लूणी के रुप में की गई थी.
पढ़ें: जमीनी विवाद में भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या
उसका शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया. जिस पर मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई प्रकाश व भाभी रेखा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. प्रकाश मंगलवार को अपने ससुराल सामराउ गया था. जहां उसकी पत्नी, रेखा उसके पिता भगवनाराम व साला भेरूराम ने मिलकर प्रकाश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या शव फेंक दिया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रकाश का अपनी पत्नी रेखा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह चार साल से अपने पिहर में ही रह रही है. उसने प्रकाश व ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज करवा रखा है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है.