जोधपुर. जिले के झंवर थाना इलाके में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. माना जा रहा है युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
घटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र झंवर थाना इलाके के डोली गांव की है जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर खड़े ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ देख पुलिस को सूचना दी. झंवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस के अनुसार जबर गांव निवासी राजू राम पुत्र नारायण राम जाट ने रविवार को खेजड़ी के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक राजूराम महादेव गैस एजेंसी चालक था. फिलहाल पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जांच कर रही है.