ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने से पूर्व सांसद जाखड़ ने जताई नाराजगी, रुकवाया काम - पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़

जोधपुर के भोपालगढ़ में भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया और फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है.

Khivsar via Bhopalgarh state highway, भोपालगढ़ निर्माणाधीन स्टेट हाईवे का काम रुका
नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर जाखड़ ने जताई आपत्ति
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:24 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क निर्माण के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई.

नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर जाखड़ ने जताई आपत्ति

जानकारी के अनुसार भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण करीब 82 फीट की चौड़ाई में होना है. जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों ओर नालों का निर्माण होना है. जबकि मौके पर सड़क निर्माण करवाने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फीट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है.

ऐसे में ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. जिस पर उपखंड अधिकारी पिंडेल और पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के प्रभारी आदि से बात की. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी सही होने और नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं करवाए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दूरभाष पर जिला कलेक्टर से बातचीत की.

जिसके बाद फिलहाल सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और आगे निर्माण कार्य करवाने से पहले जिला कलक्टर ने संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई के बाद ही निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी हरिकिशन, दुकानदार भेरूलाल देवड़ा, शिंभूभाई प्रजापति समेत कई अन्य ग्रामीण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ेंः टिड्डी अटैकः बालोतरा में टिड्डी के खौफ से किसान की मौत

अतिक्रमण को मिल रहा बढ़ावा

कस्बे में स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण नियमानुसार नहीं होने की वजह से सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने और इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई है. जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की.

भोपालगढ़ (जोधपुर). भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क निर्माण के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई.

नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर जाखड़ ने जताई आपत्ति

जानकारी के अनुसार भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण करीब 82 फीट की चौड़ाई में होना है. जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों ओर नालों का निर्माण होना है. जबकि मौके पर सड़क निर्माण करवाने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फीट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है.

ऐसे में ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. जिस पर उपखंड अधिकारी पिंडेल और पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के प्रभारी आदि से बात की. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी सही होने और नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं करवाए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दूरभाष पर जिला कलेक्टर से बातचीत की.

जिसके बाद फिलहाल सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और आगे निर्माण कार्य करवाने से पहले जिला कलक्टर ने संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई के बाद ही निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी हरिकिशन, दुकानदार भेरूलाल देवड़ा, शिंभूभाई प्रजापति समेत कई अन्य ग्रामीण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ेंः टिड्डी अटैकः बालोतरा में टिड्डी के खौफ से किसान की मौत

अतिक्रमण को मिल रहा बढ़ावा

कस्बे में स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण नियमानुसार नहीं होने की वजह से सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने और इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई है. जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की.

Intro:भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर जताई आपत्ति
- पूर्व सांसद जाखड़ की नाराजगी के बाद रुकवाया काम Body:भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया और फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।Conclusion:भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर जताई आपत्ति
- पूर्व सांसद जाखड़ की नाराजगी के बाद रुकवाया काम
भोपालगढ़।
भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया और फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है। शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण करीब 82 फीट की चौड़ाई में होना है। जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों और नालों का निर्माण होना है। जबकि मौके पर सड़क निर्माण करवाने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फीट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया। जिस पर उपखंड अधिकारी पिंडेल एवं पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के प्रभारी आदि से बात की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी सही होने एवं नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं करवाए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ एवं मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दूरभाष पर जिला कलेक्टर से बातचीत की। जिसके बाद फिलहाल सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है एवं आगे निर्माण कार्य करवाने से पहले जिला कलक्टर ने संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही के बाद ही निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी हरिकिशन,
दुकानदार भेरूलाल देवड़ा,शिंभूभाई प्रजापति
समेत कई अन्य ग्रामीण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
-- अतिक्रमण को मिल रहा बढ़ावा---कस्बे में स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण नियमानुसार नहीं होने की वजह से एवं सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने तथा इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई। जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की।

बाईट-- कपिल मेघवाल, ग्रामीण भोपालगढ़
बाईट-- शिंभूभाई प्रजापति,ग्रामीण भोपालगढ़
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.