जोधपुर (भोपालगढ़). जिले में बीते 24 घंटो में मौसम साफ रहा. वहीं मंगलवार यानी होली की सुबह उपखंड सहित आसपास के गांवो में कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई और कहीं-कहीं बादल छाए रहे. अचानक हुए मौसम के बदलाव से फसलों को भारी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
पढ़ें: जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने मनाई होली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को दोबारा पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटे के अंदर बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. रात के तापमान में भी लगातार भारी गिरावट देखने को मिली है.