जोधपुर. करीब 13 माह पहले जोधपुर स्थित रातानाड़ा थाने के नजदीक पुलिस कस्टडी में एक बंदी की भाटिया चौराहे पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. आरोपी पाली जिले का हिस्ट्रीशीटर प्रवीण सिंह और उसका भाई था. प्रवीण ने लगातार दी जा रही पुलिस की दबिश के चलते पाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पाली पुलिस ने उसे अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है. सिंह को जोधपुर पुलिस 13 महीने से तलाश रही थी. उसके साथ साथ उसके भाई भरत सिंह की भी पुलिस तलाश कर रही है जिसने अभी तक आत्मसमर्पण नहीं किया है.
क्यों की थी पुलिस कस्टडी में हत्या?- भाइयों ने पिता जब्बर सिंह पर हुई फायरिंग का बदला लेने के लिए हमला किया गया था. दोनों ने 18 नवंबर 2021 को रातानाड़ा भाटी चौराहे के पास पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों फरार हो गए. जिसके बाद इनकी तलाश में जोधपुर पुलिस ने कई जगहों की ख़ाक छानी लेकिन इनको पकड़ नहीं पाई.
पिता जमानत पर बाहर तो बेटे का सरेंडर- जोधपुर पुलिस ने दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पाली के मनिहारी निवासी जब्बर सिंह को गिरफ्तार किया था. उससे हुई पूछताछ में पुलिस को दोनों बेटों के इस घटना में शामिल होने की जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस जब्बर से ज्यादा नहीं उगलवा सकी. जब्बर सिंह को आखिरकार कई दिनों के रिमांड के बाद पुलिस को न्यायिक अभिरक्षा में भेजना पड़ा. उसे हाल ही में जमानत मिली है. 20 जनवरी को ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी अब भी फरार- जोधपुर पुलिस इस हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले दिनों सक्रिय हुई. इसी सप्ताह इनपुट के आधार पर पाली के मनिहारी गांव में जाकर जब्बर सिंह के घर पर दबिश दी. वहां पर प्रवीण सिंह और भरत सिंह दोनों की पत्नी बच्चे भी नहीं मिले सिर्फ उनकी मां घर पर थी. सरेंडर के बाद अब जोधपुर पुलिस प्रवीण सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाएगी जबकि उसके भाई भरत सिंह की तलाश अभी भी जारी है.
पढ़ें- Kidnapper arrested: छात्रा का अपहरण कर जयपुर ले गया युवक, मांगी 5 लाख फिरौती, गिरफ्तार
लॉरेंस कनेक्शन भी आया सामने- 6 जनवरी, 2021 को पाली जिले के गुड़ा एंदला में डरी निवासी सुरेशसिंह ने कुख्यात लारेंस विश्नोई व काला जेठड़ी गैंग के गुर्गों के साथ मनिहारी गांव में हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह पर फायरिंग कराई थी. उस घटना में पाली पुलिस ने सुरेशसिंह, कालुपुरी, हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर भोला यादव समेत पांच को पकड़ा था. सुरेश को पुलिस ने जोधपुर जेल शिफ्ट कर दिया था. 18 नवंबर को जोधपुर पुलिस कस्टडी में ही था. तभी बस से उतरते ही बदमाशों ने कुछ कदम चलते ही उसे गोली मार दी थी.