भोपालगढ़ (जोधपुर). बारनी खुर्द गांव स्थित डिस्कॉम के विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत बिना आईटीआई कार्मिक को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है, कि उसकी लापरवाही के कारण गांव में पंपसेट जल गए. इस संबंध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोपालगढ़ पहुंचकर तहसीलदार हरेंद्र मोड को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीण रामचंद्र ने बताया, कि बारनी खुर्द गांव स्थित डिस्कॉम के विद्युत सब स्टेशन पर कार्मिक निजी ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त है. आईटीआई प्रशिक्षित नहीं होने से किसी भी समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है. इस विद्युत सब स्टेशन पर पहले भी बिना आईटीआई किया हुआ एक अप्रशिक्षित कर्मचारी लगाया गया था. जिसे बिजली संबंधी आवश्यक जानकारी नहीं होने की वजह से गांव के कई घरों में करंट फैल गया था.
इस दौरान हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी. हादसे के बाद उस कर्मचारी को हटा दिया गया लेकिन अब फिर अप्रशिक्षित कार्मचारी को ही बिजली घर में काम पर लगाया गया.
यह भी पढ़ें. विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 31 लोग बाबा रामदेव पुरस्कार से सम्मानित
इस कर्मचारी की लापरवाही की वजह से गांव के करीब 10 से 12 नलकूपों के पंपसेट जल गए. विद्युत लाइनों को सही तरीके से नहीं जोड़ पाने के कारण पिछले दिनों कई लोगों के घरों में ज्यादा वोल्टेज की वजह से कई उपकरण जल गए. वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे.