ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत के पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति - Jodhpur news

जोधपुर में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. जहां ग्रामीणों ने राजस्व ग्राम बिजोलिया बावड़ी के पुनर्सीमांकन के संबंध में जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ति पेश की.

Villagers objection to re-delimitation of Gram Panchayat, ग्राम पंचायत के पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:10 AM IST

जोधपुर. राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन करने के बाद कई जगह से ग्रामीणों द्वारा आपत्तियां देखने को मिली है. जिसे लेकर पंचायत समिति तिंवरी के राजस्व ग्राम बिजोलिया बावड़ी और ग्राम पंचायत गगाड़ी को ग्राम पंचायत जेलू में जोड़ने के प्रस्ताव के बाद सैकड़ों ग्रामीण जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाने पहुंचे.

ग्राम पंचायत के पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी भावनाओं के खिलाफ और बिना सहमति के गांव का पुनर्सीमांकन किया गया है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. गगाड़ी गांव की सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि जेलु ग्राम जाने के लिए बावड़ी से सीधी कोई सार्वजनिक सरकारी और गैर सरकारी परिवहन सेवा उपलब्ध नही है. साथ ही जेलु और गगाड़ी के बीच दूरी भी काफी है. बिजारिया बावड़ी की आबादी में अधिक्तम जाट बहुमूल्य के लोग निवास करते है. और जेलु ग्राम राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है.

पढ़ें- कांग्रेस कर रही 370 हटाने का विरोध, जबकि गहलोत के मंत्री ने निर्णय को बताया अच्छा

कई साल पहले जातिगत टकराव की वजह से बिजोलिया बावड़ी के लोगो ने संकल्प लेकर जेलु ग्राम का त्याग कर दिया था. और वर्तमान में एक भी जाट जेलु ग्राम में निवासी नही करते है. गगाड़ी का जेलु ग्राम पंचायत में पुनर्सीमांकन करने पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है. अगर समय रहते गगाड़ी गांव को जेलू गांव से अलग नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

जोधपुर. राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन करने के बाद कई जगह से ग्रामीणों द्वारा आपत्तियां देखने को मिली है. जिसे लेकर पंचायत समिति तिंवरी के राजस्व ग्राम बिजोलिया बावड़ी और ग्राम पंचायत गगाड़ी को ग्राम पंचायत जेलू में जोड़ने के प्रस्ताव के बाद सैकड़ों ग्रामीण जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाने पहुंचे.

ग्राम पंचायत के पुनर्सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी भावनाओं के खिलाफ और बिना सहमति के गांव का पुनर्सीमांकन किया गया है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. गगाड़ी गांव की सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि जेलु ग्राम जाने के लिए बावड़ी से सीधी कोई सार्वजनिक सरकारी और गैर सरकारी परिवहन सेवा उपलब्ध नही है. साथ ही जेलु और गगाड़ी के बीच दूरी भी काफी है. बिजारिया बावड़ी की आबादी में अधिक्तम जाट बहुमूल्य के लोग निवास करते है. और जेलु ग्राम राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है.

पढ़ें- कांग्रेस कर रही 370 हटाने का विरोध, जबकि गहलोत के मंत्री ने निर्णय को बताया अच्छा

कई साल पहले जातिगत टकराव की वजह से बिजोलिया बावड़ी के लोगो ने संकल्प लेकर जेलु ग्राम का त्याग कर दिया था. और वर्तमान में एक भी जाट जेलु ग्राम में निवासी नही करते है. गगाड़ी का जेलु ग्राम पंचायत में पुनर्सीमांकन करने पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है. अगर समय रहते गगाड़ी गांव को जेलू गांव से अलग नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

Intro:जोधपुर
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों की पुनरसीमांकन करने के बाद कहीं जगह से ग्रामीणों द्वारा आपत्तियां देखने को मिली है। इसी क्रम में आज पंचायत समिति तिंवरी के राजस्व ग्राम बिजारिया बावड़ी ग्राम पंचायत गगाड़ी को ग्राम पंचायत जेलू में जोड़ने के प्रस्ताव के बाद आज सैकड़ों ग्रामीण जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व ग्राम बिजोरिया बावड़ी की पुनर सीमांकन के संबंध में जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ती पेश की गई है उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों की भावनाओं के खिलाफ एवं बिना अनुमति एवं सहमति के गांव का पुनरसीमांकन किया गया है ।जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह सभी ग्राम पंचायत को गगाड़ी ग्राम पंचायत का ही हिस्सा रखना चाहते हैं और जेलू ग्राम पंचायत के भी 90% से अधिक लोग भी इस पुनरसीमांकन के खिलाफ है।


Body:गगाड़ी गांव की सरपंच सुमन चौधरी ने कहा कि आज सभी ग्रामीणों के साथ जोधपुर जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाने आए हैं साथ ही बताया कि जेलु ग्राम जाने के लिए बावड़ी से सीधी कोई सार्वजनिक सरकारी और गैर सरकारी परिवहन सेवा उपलब्ध नही है और जेलु ओर गगाडी के बीच दूरी भी काफी है ।बिजारिया बावड़ी की आबादी में 90 प्रतिशत जाट बहुमूल्य के लोग निवास करते है और जेलु ग्राम राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है। शताब्दी वर्ष पूर्व जातिगत टकराव की वजह से बिजारिया बावड़ी के लोगो ने संकल्प लेकर जेलु ग्राम का परित्याग किया था और वर्तमान में एक भी जाट जेलु ग्राम में निवासी नही है । गगाडी का जेलु ग्राम पंचायत में पुनर्सीमांकन करने पर उनकी धार्मिक भावनाओं को भो ठेस पहुँच रही है जिसके चलते आज ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गयीं है। अगर समय रहते गगाड़ी गांव को जेलू गांव से अलग नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिस में होने वाले सभी नुकसान की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।


Conclusion:बाईट सुमन चौधरी सरपंच गगाडी
बाईट श्रवण चौधरी ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.