ओसियां (जोधपुर). कोरोना संक्रमण को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने परिजनों से दूर रहकर और अपनी जान की परवाह किए बिना इस विपदा में 24 घंटे जनता की सेवा में जुटे हैं. ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करेने के लिए पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया.
बता दें कि ग्रामीणों ने कोरोना योद्धा पुलिस वृताधिकारी, थानाधिकारी, थाने के समस्त स्टॉफ सहित ओसियां सीएचसी के डॉक्टरों, नर्सिगकर्मियों और सफाईकर्मियों का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. साथ ही साफा और माला पहनाकर उनका मुंह मीठा करवाकर उनका सम्मान भी किया.
पढ़ेंः जोधपुर : अस्पताल के बाथरूम में नशा करते समय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, एसडीएम रतनलाल रेगर ने भामाशाह पूर्व सरपंच भगवानदास राठी और समाजसेवी कैलाश माली द्बारा आयोजित सम्मान समारोह की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि हमें कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना चाहिए जो संकट की घड़ी में मुस्तैदी से ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहे हैं.
ये रहे मौजूद...
इस दौरान एसडीएम रतनलाल रेगर, बीडीओ महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू, डॉक्टर प्रदीप चौधरी, डॉ राजेश विश्नोई, जगमालराम चौधरी, नरपत डोगियाल, बुदाराम विश्नोई, बंशीलाल, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिलीप सोनी, वस्त्र व्यापार संघ के सुनील लाहोटी, समाजसेवी कैलाश माली, नरायण चाण्डक सहित ग्रामीण मौजूद रहे.