भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासनी हरिसिंह के कुकड़दा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या से गांव के लोग परेशान हो चुके हैं. समस्या को लेकर विभाग से बार-बार आग्रह के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिसके बाद आखिरकार यहां के रामलाल कुड़िया और ग्रामीणों ने पहल करते हुए अपने स्तर पर ही करीब एक लाख से डेढ़ लाख रुपए की जनसहयोग राशि एकत्रित कर करीब 2 किमी सड़क को दुरुस्त कर लिया है. जिससे अब ग्रामीणों के साथ ही वाहनों को भी आवाजाही में सुविधा हो रही है.
बता दें कि कुकड़दा गांव से आसोप की ओर जाने वाली सड़क पिछले लंबे समय से बेहद क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से वाहनों का तो दूर, लोगों का भी पैदल चलना दूभर हो गया था. इसके साथ ही बारिश के दिनों में तो इस सड़क पर लगभग आवागमन बंद ही हो जाता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बार-बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से भी सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद आखिरकार ग्रामीणों ने ही सड़क का निर्माण करवाने का बीड़ा उठाया.
कुकड़दा गांव के लोगों ने अपने स्तर पर ही धनराशि एकत्रित कर गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर आसोप मार्ग तक लगभग 2 किमी की दूरी में मुरड़ आदि डलवाकर ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया है. जिसके तहत इस सड़क पर लगभग 250-300 टोली मुरड़ डालकर उसको जेसीबी की मदद से समतल कर मार्ग को चलने लायक बनाया गया है. जबकि पहले हालात ऐसे थे कि इस मार्ग से बरसात के मौसम में 4 माह तक राहगीर पैदल तक नहीं चल सकता था. इसीलिए गांव के ही युवाओं और लोगों ने इस मार्ग को ठीक करने की पहल की.
पढ़ें- वायरल ऑडियो मामला: शेखावत समर्थकों ने कराया कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
इस कार्य में गांव के रामलाल कुड़िया, भंवरसिह सांखला, दिनेश लोहिया इत्यादि लोगों ने ना केवल सहयोग किया, बल्कि अपना कामकाज छोड़कर चार-पांच दिन तक श्रमदान कर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया.