जोधपुर. जिले के जेडीए द्वारा शहर के समीपस्थ गंगाना गांव में भू माफियाओं द्वारा पाक विस्थापित हिंदुओं को बेची गई जमीनों को खाली करने के आदेश के विरुद्ध पाक विस्थापित हिंदू लामबंद हो गए हैं. शुक्रवार को इस बस्ती में बड़ी संख्या में एकजुट होकर पाक विस्थापितों ने एलान किया कि वे संघर्ष करेंगे.
उनके सहयोग के लिए विश्व हिंदू परिषद भी आगे आई हैं. विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश दवे बस्ती में पहुंचे और उन्हें आश्वस्त किया कि उनसे यह जगह कोई खाली नहीं करवा सकता. इस जगह को लेकर पहले भी सरकार से गुहार लगाई गई थी और विश्व हिंदू परिषद अब भी उनके साथ संघर्ष करेगी.
इस बीच यहां रह रहे पाकिस्तानी पिता ने उनको बेचे गये जमीनों के कुछ दस्तावेज भी निकाले हैं. इन दस्तावेजों में बाकायदा ₹500 के स्टांप पर उनके नाम से बेचान किया गया है और पंचायत की रसीद भी काटी गई है. पाक विस्थापितों का आरोप हैं कि वे पाकिस्तान में भी समुदाय विशेष के अत्याचार से परेशान होकर भारत आए थे. मगर यहां भी समुदाय विशेष के लोग ही उन्हें यह जमीन खाली कराने के लिए जुटे हैं. यहीं कारण है कि अब यह मसला संवेदनशील होता जा रहा है और विश्व हिंदू परिषद के इसमें कूद जाने से पुलिस भी चिंतित है.
शुक्रवार को मौके पर पुलिस की भी तैनाती कर दी गई. इस बीच विहिप ने शुक्रवार को जेडीए के अधिकारियों से मिलने की बात कही है, साथ ही स्थानीय भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास को सूचना देकर विधानसभा में मामला उठाने का आग्रह किया है.