ETV Bharat / state

धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, चर्च के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ - Protest outside Church

जोधपुर में चर्च में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa outside Church) भी किया.

VHP and Bajrang Dal protest outside Church
चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:52 PM IST

धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

जोधपुर. शहर के सरदारपुरा बी रोड स्थित चर्च पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि झालावाड़, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों के गरीब हिंदुओं को यहां लाकर रूपांतरण के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

विश्व हिंदू परिषद के पंडित राजेश दवे ने आरोप लगाया है कि चर्च में सभी लोगों के हाथों में बाइबिल दे रखी थी. उन्हें जो कहा जा रहा था उससे स्पष्ट है कि रूपांतरण, धर्मांतरण का नया नाम है. इसके आधार पर गरीब हिंदुओं को इसाई बनाने का काम यहां किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस, एसपी चक्रवर्ती सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की.

पढे़ं. कारागृह में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का मामला, प्रशासन का दावा - विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार के आरोप बेबुनियाद

थानाधिकारी सोमकरन ने बताया कि धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. इसकी पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि चर्च के प्रतिनिधियों ने धर्मांतरण के आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को समझा रहे थे कि उन्हें किसी तरह से लोन नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा हम उन्हें आपस की कड़वाहट खत्म करने के लिए भी प्रेरित कर रहे थे. यही रूपांतरण का अर्थ है.

गत वर्ष भी हुआ था प्रदर्शन : गत वर्ष जून में भी शहर के हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पास इसी तरह धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. इसके अलावा कुड़ी में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई थी.

धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

जोधपुर. शहर के सरदारपुरा बी रोड स्थित चर्च पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि झालावाड़, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों के गरीब हिंदुओं को यहां लाकर रूपांतरण के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

विश्व हिंदू परिषद के पंडित राजेश दवे ने आरोप लगाया है कि चर्च में सभी लोगों के हाथों में बाइबिल दे रखी थी. उन्हें जो कहा जा रहा था उससे स्पष्ट है कि रूपांतरण, धर्मांतरण का नया नाम है. इसके आधार पर गरीब हिंदुओं को इसाई बनाने का काम यहां किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस, एसपी चक्रवर्ती सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की.

पढे़ं. कारागृह में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का मामला, प्रशासन का दावा - विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार के आरोप बेबुनियाद

थानाधिकारी सोमकरन ने बताया कि धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. इसकी पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि चर्च के प्रतिनिधियों ने धर्मांतरण के आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को समझा रहे थे कि उन्हें किसी तरह से लोन नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा हम उन्हें आपस की कड़वाहट खत्म करने के लिए भी प्रेरित कर रहे थे. यही रूपांतरण का अर्थ है.

गत वर्ष भी हुआ था प्रदर्शन : गत वर्ष जून में भी शहर के हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पास इसी तरह धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. इसके अलावा कुड़ी में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.