जोधपुर. जिले में शुक्रवार को कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी की अध्यक्षता में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की सीनेट बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में प्रख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी एस. एन. सुब्बा राव, अंर्तराष्ट्रीय न्यायालय के सदस्य और भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस दलवीर भंडारी और प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन मेहता को मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान करने, विश्वविद्यालय और विवि से सम्बद्ध लाचू कॉलेज से उत्तीर्ण पचास हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भरत कुमार ने बताया कि अगस्त 2019 के पश्चात बहुपतिक्षित सीनेट बैठक में साल 2019 में उत्तीर्ण विश्वविद्यालय के 49194 विद्यार्थी और लाचू कॉलेज के 939 विद्यार्थियों को डिग्रिया अनुमोदित की गई है, जिसमें 132 डिप्लोमा, 6750 स्नातकोत्तर, 42174 स्नातक और 138 पीएचडी की डिग्रियां है.
विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में प्रथम बार ऑफलाइन 26 सदस्यों के साथ-साथ ऑनलाइन रुप से 8 सदस्यों ने भी भाग लिया. बता दें कि सीनेट विश्वविद्यालय की उच्च निर्णयकारी संस्था है, जिसमें सभी सिंडिकेट सदस्य, संकाय डीन और विभागाध्यक्ष (एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर रैंक प्राप्त विभागाध्यक्ष) और मानद सदस्य भाग लेते हैं. वर्तमान सीनेट में बाहरी सदस्यों में ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा, प्रो. अजित कुमार पाण्डेय और प्रो एस एस सारंगदेवोत को शामिल किया गया है.
पढ़ें- कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल
वहीं, पिछले एक माह में ऐकेडमिक काऊसिंल, सीडिंकेट, सीनेट की बैठकें आयोजित हुई है. इन बैठकों के सम्पन्न होने से विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है. अब राजभवन और सरकार की तरफ से तारीख निश्चित होते ही मार्च में दीक्षांत की घोषणा की जाएगी.