जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी अभियान ’नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत आयोजित धरने को संबोधित किया. जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने प्रदेश की निकम्मी, नकारा, भष्टाचार में डूबी पेपर लीक करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से पटरी से उतर चुकी है. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गईं है. आए दिन बलात्कार, डकैती, लूट, हत्या मर्डर के केस हो रहे हैं. सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. ऐसी नकारा भ्रष्ट पेपर लीक करने वाली कांग्रेस सरकार को उन्होंने उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. साथी कार्यकर्ताओं से संकल्प के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जोर-शोर से विरोध करने का आह्वान किया.
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार, लूट, महिला शोषण, बाल अपराध, बेरोजगारी, किसान से छल, बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द की. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प किया. धरने को जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, महापौर वनिता सेठ, जिला संयोजक राजेन्द्र पालीवाल, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल सहित अनेक भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोधपुर में मेडिकल कॉलेज चौराहे पर कार्यकर्ताओं के धरने में संगठन के सभी स्तर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बहरोड़ में भी बीजेपी का प्रदर्शनः नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहरोड़ कस्बे के शांति मार्केट से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं ने कांग्रेस पार्टी खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह पिछले साढे 4 साल में राजस्थान में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. आए दिन लूट, डकैती, हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं, इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.
इस दौरान 2018 में प्रत्याशी रहे बीजेपी नेता मोहित यादव, बीजेपी नेत्री डॉक्टर सोनू, पूर्व पार्षद महेंद्र यादव, बीजेपी नेत्री नीलम यादव, देवेंद्र यादव, पार्षद ओम यादव, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कमल यादव सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं गुरुवार से बहरोड़ विधानसभा के अलग-अलग गांव में जाकर ग्रामीणों को गहलोत सरकार के खिलाफ जागरूक करेंगे.