ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत! सूरसागर में भी बदलेंगे समीकरण - नुक्कड़ पर चुनाव के संभावित प्रत्याशी

Rajasthan Assembly Election 2023, जोधपुर के भीतर शहर में इन दिनों चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है. यहां बकायदा बोर्ड लगाकर चर्चाओं के बिंदु तय हो रहे हैं. साथ ही यहां के स्थानियों की मानें तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और इसके पीछे वो मजबूत तर्क भी पेश कर रहे हैं.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 8:31 AM IST

जोधपुर में चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म

जोधपुर. शहर में चुनाव की चर्चा जोरों पर है. खास तौर से भीतरी शहर के गली-नुक्कड़ पर चुनाव के संभावित प्रत्याशी व परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, इन चर्चाओं में क्षेत्र की सियासी स्थिति भी कमोबेश साफ हो रही है. साथ ही नवचौकियां की हथाई पर तो बाकायाद गुरुवार से चुनावी चर्चा के बिंदु तक प्रदर्शित कर चर्चा की जा रही है. गुरुवार को यहां लगे बोर्ड ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें जोधपुर की तीनों विधानसभा सीटें सूरसागर, सरदारपुरा और जोधपुर शहर की मौजूदा स्थिति को बता कर हथाईबाज अपनी बात रखते दिखे.

नवचौकिया निवासी रमेश पुरोहित का कहना है कि हम हर दिन नए बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं. गौर हो कि हथाइयों पर होने वाली चर्चाओं में शहर के लोगों की राय जानी जाती है और इस पर सियासी पार्टियों की भी नजर भी होती है. खैर, इन चर्चाओं का आगामी विधानसभा चुनाव में क्या असर होगा तो वक्त ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत! जानें इसके पीछे की वजह

गज्जू शहर में आए तो सामने होगा पुष्करणा - नवचौकिया हथाई पर चर्चा हुई कि अगर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर शहर से चुनाव लड़ते हैं, उनके सामने मैदान में कोई पुष्करणा प्रत्याशी उतरेगा. यानी की हथाईबाज मान रहे हैं कि कांग्रेस किसी ब्राह्मण को टिकट देगी. वहीं, जोधपुर शहर व सूरसागर दोनों सीटों पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में इशारों-इशारों में यह भी कहा जा रहा है कि शेखावत का यहां कोई हक ही नहीं बनता है.

सूरसागर में बदलेंगे समीकरण - हथाईबाजों की दूसरी चर्चा सूरसागर विधानसभा को लेकर हुई, जिसमें कहा गया कि सूरसागर में दोनों पार्टियां जातीय समीकरण बदलने में लगी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां चार बार से चुनाव हारी कांग्रेस इस बार अल्पसंख्यक की जगह किसी और को मैदान में उतार सकती है. जबकि भाजपा पुष्करणा ब्राह्मण को टिकट देती है. ऐसे में इस बार किसी अन्य ब्राह्मण को मैदान में उतार सकती है.

सीएम गहलोत के सामने कोई नहीं - हथाईबाजों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत को चुनौती सिर्फ केंद्रीय मंत्री शेखावत ही दे सकते हैं, लेकिन वे सरदारपुरा जाना नहीं चाहते हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा के पास कोई दूसरे विकल्प फिलहाल नजर नहीं आ रहा है, जो सीएम गहलोत के खिलाफ मैदान में ताल ठोक सके. वहीं, शेखावत किसी सेफ सीट से चुनाव लड़ने की चक्कर में है.

जोधपुर में चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म

जोधपुर. शहर में चुनाव की चर्चा जोरों पर है. खास तौर से भीतरी शहर के गली-नुक्कड़ पर चुनाव के संभावित प्रत्याशी व परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, इन चर्चाओं में क्षेत्र की सियासी स्थिति भी कमोबेश साफ हो रही है. साथ ही नवचौकियां की हथाई पर तो बाकायाद गुरुवार से चुनावी चर्चा के बिंदु तक प्रदर्शित कर चर्चा की जा रही है. गुरुवार को यहां लगे बोर्ड ने सबको हैरान कर दिया, जिसमें जोधपुर की तीनों विधानसभा सीटें सूरसागर, सरदारपुरा और जोधपुर शहर की मौजूदा स्थिति को बता कर हथाईबाज अपनी बात रखते दिखे.

नवचौकिया निवासी रमेश पुरोहित का कहना है कि हम हर दिन नए बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं. गौर हो कि हथाइयों पर होने वाली चर्चाओं में शहर के लोगों की राय जानी जाती है और इस पर सियासी पार्टियों की भी नजर भी होती है. खैर, इन चर्चाओं का आगामी विधानसभा चुनाव में क्या असर होगा तो वक्त ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत! जानें इसके पीछे की वजह

गज्जू शहर में आए तो सामने होगा पुष्करणा - नवचौकिया हथाई पर चर्चा हुई कि अगर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर शहर से चुनाव लड़ते हैं, उनके सामने मैदान में कोई पुष्करणा प्रत्याशी उतरेगा. यानी की हथाईबाज मान रहे हैं कि कांग्रेस किसी ब्राह्मण को टिकट देगी. वहीं, जोधपुर शहर व सूरसागर दोनों सीटों पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में इशारों-इशारों में यह भी कहा जा रहा है कि शेखावत का यहां कोई हक ही नहीं बनता है.

सूरसागर में बदलेंगे समीकरण - हथाईबाजों की दूसरी चर्चा सूरसागर विधानसभा को लेकर हुई, जिसमें कहा गया कि सूरसागर में दोनों पार्टियां जातीय समीकरण बदलने में लगी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां चार बार से चुनाव हारी कांग्रेस इस बार अल्पसंख्यक की जगह किसी और को मैदान में उतार सकती है. जबकि भाजपा पुष्करणा ब्राह्मण को टिकट देती है. ऐसे में इस बार किसी अन्य ब्राह्मण को मैदान में उतार सकती है.

सीएम गहलोत के सामने कोई नहीं - हथाईबाजों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत को चुनौती सिर्फ केंद्रीय मंत्री शेखावत ही दे सकते हैं, लेकिन वे सरदारपुरा जाना नहीं चाहते हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा के पास कोई दूसरे विकल्प फिलहाल नजर नहीं आ रहा है, जो सीएम गहलोत के खिलाफ मैदान में ताल ठोक सके. वहीं, शेखावत किसी सेफ सीट से चुनाव लड़ने की चक्कर में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.