जोधपुर. सांसद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई. BSF के अधिकारियों और जवानों ने केन्द्रीय मंत्री का जोधपुर स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र BSF पहुंचने पर गर्मजोशी और उत्साह के साथ अभिनंदन किया.
इस बार भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिवाली के पावन पर्व पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों का धन्यवाद उनके बीच जा कर किया. बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बीएसएफ के कमांडेंट योगेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. बैंड की धुनों और लंगा मांगणियार ने स्वागत धुन बजाकर सभी का स्वागत किया. यहां पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने BSF के जवानों के संग दीपावली का पर्व मनाया.
इस दौरान शेखावत ने कहा कि जोधपुर स्थित भारतीय सशस्त्र बलों के आधार शिविर जोधपुर वासियों के लिए गर्व की बात है. शेखावत ने बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को दीपावली की बधाई दी और उत्साह बढ़ाया. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों और जवानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. शेखावत ने कहा कि छात्र राजनीति के बाद उन्हें भी सीमांचल में काम करने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: दिवाली पर प्रशासन सतर्क, पटाखों पर बैन के बाद भी तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन
यहां पर पहुंचने पर आरंभ शेखवात ने शहीदों के नाम दीप प्रज्ज्वलित किया. साथ ही पौधारोपण कर सबके लिए मंगलकामना की. उप कमांडेंट पृथवी सिंह राठौड़, उप कमांडेंट राजेश कुमार, उप कमांडेंट विशाल शर्मा पटियाला, उप कमांडेंट घनश्याम सिंह राठौड़, डॉ. मंदीप सिंह एस एम ओ एवं राजकुमार सहायक कमांडेंट (मंत्रालय) सहित बल के अनेक अधिकारी और जवान इस दौरान उपस्थित रहे और मंत्री शेखावत के साथ उत्साह से दीपोत्सव मनाया.
गौरतलब है कि छात्र राजनीति के बाद शेखावत के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीमा क्षेत्र में काम करने वाले संगठन का दायित्व था, जिसके तहत उन्होंने लंबे समय तक भारत-पाक की पश्चिमी सीमा पर काम किया.