जोधपुर. देश के गृहमंत्री अमित शाह 3 जनवरी को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. जो जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिषद कमला नेहरू नगर विद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पुलिस की ओर से गुरुवार को अमित शाह के दौरे को लेकर एयरफोर्स स्टेशन से बीएसएफ का आदर्श विद्या मंदिर स्कूल तक फाइनल रूट रिहर्सल किया गया. वहीं रास्ते में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए. वहीं शुक्रवार को अमित शाह के जोधपुर दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे.
गृहमंत्री के जोधपुर दौरा को लेकर यह रहेगा पूरा प्रोग्राम
11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना
12 बजे पहुचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट
12:05 जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना
12:20 बीएसएफ फ्रंटियर ऑफिसर मैस जोधपुर
12:20 से 01:25 तक बीएसएफ में होने वाले कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
01:30 बीएसएफ से सभा स्थल के लिये रवाना
01:40 सभा स्थल पर पहुचेंगे
01:45 से 02:45 तक जन जागरण सभा को करेंगे संबोधित
02:45 सभा स्थल से होंगे रवाना
02:55 पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट
02:55 से 03:15 तक जोधपुर एयरफोर्स अधिकारियों के साथ लेंगे मीटिंग
03:20 जोधपुर एयरपोर्ट से होंगे रवाना