ETV Bharat / state

जोधपुरः फलोदी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:35 PM IST

जोधपुर के फलोदी में एक विवाह समारोह में दो पक्षों की आपस में भिड़ंंत हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. साथ ही गुस्साए कुछ लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

jodhpur phalodi news, rajasthan news
फलोदी में आपस में भिड़े दो पक्ष

फलोदी (जोधपुर). फलोदी क्षेत्र के बैगटी खुर्द में रविवार को एक विवाह समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. कुछ लोगों का दावा है कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी की गई. लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है. साथ ही गुस्साए कुछ लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. फलोदी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

jodhpur phalodi news, rajasthan news
फलोदी में आपस में भिड़े दो पक्ष

दरअसल, जिले के फलोदी कस्बे के बैगटी खुर्द गांव और हिंडाल गोल गांव के दो परिवारों के बीच एक युवती को भगाकर ले जाने के चलते लंबे समय से विवाद था. रविवार को बैगटी खुर्द में विवाह समारोह का आयोजन था और इस विवाह में लड़के के पक्ष के लोग शिरकत करने पहुंचे. जिसके बाद अन्य पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

ये भी पढे़ंः जोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि इस बीच कुछ लोगों ने फायरिंग तक शुरू कर दी थी, लेकिन किसी को भी गोली लगने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि, गोली चलने का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. पत्थरबाजी में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फलोदी थाना अधिकारी सुरेश चौधरी को जब इस बात की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और अब गांव में आरएसी तैनात की गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

फलोदी (जोधपुर). फलोदी क्षेत्र के बैगटी खुर्द में रविवार को एक विवाह समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. कुछ लोगों का दावा है कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी की गई. लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है. साथ ही गुस्साए कुछ लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. फलोदी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

jodhpur phalodi news, rajasthan news
फलोदी में आपस में भिड़े दो पक्ष

दरअसल, जिले के फलोदी कस्बे के बैगटी खुर्द गांव और हिंडाल गोल गांव के दो परिवारों के बीच एक युवती को भगाकर ले जाने के चलते लंबे समय से विवाद था. रविवार को बैगटी खुर्द में विवाह समारोह का आयोजन था और इस विवाह में लड़के के पक्ष के लोग शिरकत करने पहुंचे. जिसके बाद अन्य पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

ये भी पढे़ंः जोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि इस बीच कुछ लोगों ने फायरिंग तक शुरू कर दी थी, लेकिन किसी को भी गोली लगने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि, गोली चलने का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. पत्थरबाजी में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फलोदी थाना अधिकारी सुरेश चौधरी को जब इस बात की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और अब गांव में आरएसी तैनात की गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.