जोधपुर. जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने सहित सरकारी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रत करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर गस्त में चेकिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से हमला करने का आरोप है.
आरोपियों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस कांस्टेबल के सर पर गहरी चोट आई है जिसका उपचार चल रहा है. वहीं, आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था और बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के अशोक उद्यान के पास सार्वजनिक फुटपाथ पर दो युवक शराब पी रहे थे. आरोपियों के पास जाकर पुलिस कांस्टेबल ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की बात पर मना किया था, लेकिन उस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिससे कांस्टेबल के सिर पर गहरी चोट आई.
ये भी पढ़ें: जोधपुर: रिश्वतखोर दलाल पहुंचा जेल, JEN की भूमिका को लेकर जांच शुरू
इस दौरान कांस्टेबल की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के पश्चात दोनों युवक मौके से भाग निकले और पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश करते हुए बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों में से एक का नाम सुनील और दूसरे का नाम जगदीश बताया जा रहा है जिन पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.