फलोदी (जोधपुर). ग्रामीण पुलिस और मुम्बई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 06 लक्जरी कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जूम कार नामक ऑनलाईन कंपनी जो किराये पर कार देती है, उससे ये फर्जी दस्तावेज के आधार पर गाड़ियां किराये पर लाकर जोधपुर में स्थानीय ग्रामीणों को बेचते थे.
मुम्बई पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट को अवगत कराया कि पुलिस थाना पवई मुम्बई के प्रकरण संख्या 620/2020 धारा 406/34 भादस में मुलजिमानों द्वारा जूम कार नामक ऑनलाईन किराये पर देने वाली कम्पनी से फर्जी दस्तावेज के आधार पर गाडियां किराये पर लेकर जोधपुर में ले जाकर स्थानीय ग्रामीणों को बेची है. इस मामले को जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए जोधपुर ग्रामीण के थानाधिकारियों को गोपनीय रूप से पता करने के निर्देश दिए है
पढ़े. बर्ड फ्लू का कहर : नागौर के बड़ी खाटू में 7 कौए मिले मृत, वन विभाग ने लिए सैंपल
जिस पर सुरेश चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी, नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मतौडा, इमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट एवं डॉक्टर मनोहर विश्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भोजासर ने अपने स्तर पर गोपनीय रूप से सूचना संकलित की. इस सूचना संकलन में पुलिस थाना मतोड़ा पर पदस्थापित कांस्टेबल श्रवण विश्नोई की इसमें मूख्य भूमिका रही है.
जगदीश और महेन्द्र बहुत ही शातिर अपराधी है ये मुम्बई में ऑनलाइन किराये पर कार देने वाली जूम कार सर्विस पर फर्जी तरीके से अनजान लोगों के दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करते है. इसके साथ ही कम्पनी को पेमेन्ट भी फर्जी बैंक खातों से करते है. बता दें कि आरोपी की ओर से हर बार लग्जरी कार किराये पर लेने के लिये अलग-अलग बार रजिस्ट्रेशन करवाया गया. जूम कार में वाहन के मूल कागजात गाड़ी में ही रहते है.
पढ़े. राजस्थान : BSP विधायकों के दल बदल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
वाहन के ओरिजनल कागजात साथ में होने के कारण दोनों आरोपी ने मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद और इन्दौर से जूम कार कम्पनी से ऑनलाइन दर्ज नौ लग्जरी कारें किराये पर लेकर स्थानीय लोगों को बेच दी थी. गिरफ्तार आरोपी कार किराये पर लेने के बाद कार में लगे जीपीएस सिस्टम को हटा देते थे ताकि वाहन की ट्रेकिंग नही हो सके. दोनों आरोपियों की ओर से अभी तक उक्त फर्जी तरीके से दर्जनों वाहन किराये पर लेकर जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली में बेचना स्वीकार किया है.
फिलहाल इस मामले में उक्त वाहन खरीददार की भूमिका के बारे में जांच किया जा रहा है. इसके बाद खरीददार की आपराधिक भूमिका सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनूसार बरामद वाहनों में से 6 कारें और 01 ब्रेजा कार, 02 क्रेटा, 01 हुण्डई आई-20 कार और 02 स्विफट कार है. इस पुरे मामले को सफलता प्राप्त करने में पुलिस टीम. सुरेश चैधरी थानाधिकारी फलोदी, नेमाराम उ0नि0 थानाधिकारी मतौड़ा, इमरान खां थानाधिकारी लोहावट, डॉक्टर मनोहर विश्नोई थानाधिकारी भोजासर और थाना मतौड़ा, फलोदी, लोहावट, भोजासर थाना जाब्ता एवं यश पालवे पीएसआई, विनोद लाड पीएसआई पुलिस थाना पवई जिला मुम्बई की मुख्य भूमिका रही है.