लोहावट (जोधपुर). थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोलू-पाबूजी स्थित टावर वाला होटल से 41 किलो डोडा-पोस्त, एक पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोलू-पाबूजी स्थित होटल में भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त होने की सुचना मिली. इस पर एएसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी इमरान खान की टीम ने होटल टावर वाला पर दबिश दी. वहां से 41 किलो डोडा-पोस्त, एक पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस के साथ दो तस्कर भाखरी निवासी ओमप्रकाश विश्नोई और चन्द्रनगर निवासी राजाराम उर्फ राजू को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- दौसा : प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
वहीं आरोपियों के पास इलेक्ट्रीक कांटा, डोडा पीसने का मिक्सर सहित अन्य सामान भी मिला. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं एसपी अनिल कयाल ने इस कार्रवाई में शामिल लोहावट थाना पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.