ETV Bharat / state

जेएनवीयू गैंगरेप: चालान पेश होने के एक माह बाद भी शुरू नहीं हुआ ट्रॉयल, 11 सितंबर को सुनाए जाएंगे आरोप - Trial in JNVU gangrape case

जोधपुर के जेएनवीयू ओल्ड परिसर में युवती से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया था. लेकिन एक माह के बाद भी ट्रायल शुरू नहीं हो पाया है. अब कोर्ट ने आरोप सुनाने के लिए 11 सितंबर की तारीख दी है.

Trial not started in JNVU Gangrape case, next date for charges set to September 11
जेएनवीयू गैंगरेप: चालान पेश होने के एक माह बाद भी शुरू नहीं हुआ ट्रॉयल, 11 सितंबर को सुनाए जाएंगे आरोप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 8:36 PM IST

जोधपुर. गत माह जेएनवीयू के पुराने परिसर में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के एक माह बाद भी ट्रॉयल शुरू नहीं हुआ है. शुक्रवार को एक बार फिर इसमें आरोप नहीं सुनाए जा सके. पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश ने अब 11 सितंबर को आरोपियों को आरोप सुनाने की डेट तय की है. इससे पहले भी दो बार यह टल चुकी है.

शुक्रवार को कोर्ट में एक आरोपी की ओर से नए अधिवक्ता ने अपना वकालत नामा पेश किया और तैयारी के लिए समय मांगा, तो कोर्ट ने 11 सितंबर अगली तारीख तय की. इस दिन चालान के आधार पर आरोप सुनाए जाएंगे. इससे पहले गैंगरेप के तीनों आरोपियों के लिए ही वकील ने पैरवी के लिए वकालत नामा पेश किया था. जबकि घटना में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले चौथे आरोपी का शुरू से ही अलग वकील है. सरकार ने इस मामले के लिए अभियोजन पक्ष के लिए स्पेशल पीपी के रूप में नीलकमल बोहरा को नियुक्त किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी समंदरंसिंह, भट्टमसिंह, धर्मपालसिंह व सुरेश के खिलाफ चालान गत 26 जुलाई को पेश किया था. आरोपियों को आरोप सुनाने के बाद ही ट्रॉयल शुरू होगा.

पढ़ें: Jodhpur Gangrape Case : गैंगरेप केस में राजस्थान पुलिस की 414 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश, जल्द शुरू होगी ट्रायल

गौरतलब है कि गत 15 जुलाई की रात को अपने दोस्त के साथ युवती जोधपुर पहुंची थी. रात को पावटा स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में रूकने के लिए कमरा लेने गए, तो मैनेजर सुरेश जाट ने दोनों को अलग-अलग कमरा दिया. युवक के कमरे के बाहर ताला लगा दिया. इसके बाद वह देर रात को युवती के कमरे में गया और उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. युवती चिल्लाई तो उसने दोनों को होटल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दोनों बस स्टेंड के पास जाकर बैठ गए. इस दौरान तीनों आरोपी मिले और उनसे पहले दोस्ती की.

पढ़ें: Jodhpur Gangrape : जेएनवीयू हॉकी मैदान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन छात्र समेत चार आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब युवती ने कहा कि उन्हें अहमदाबाद जाना है, तो रेलवे स्टेशन से सुबह ट्रेन होने का बताया. इस दौरान रात के 2 बजे चुके थे. तीनों आरोपियों ने कहा कि हम रेलवे स्टेशन छोड़ देते हैं. इसके बाद मुख्य सड़क की जगह रेल लाइन के सहारे लेकर गए. इस दौरान बीच में जेएनवीयू ओल्ड कैंपस परिसर की टूटी हुई दीवार आई, तो नाला पार करवा कर मैदान में ले गए. मैदान में जाते ही दो जनों ने युवक को पकड़ा और तीनों ने बारी-बारी युवती के साथ ब्लात्कार किया. इस दौरान सुबह के 5 बजे गए थे. तब मॉर्निंग वॉक करने आए व्यक्ति को देख युवक ने आवाज लगाई, तो आरोपी भाग गए. जिनहें पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ लिया था.

जोधपुर. गत माह जेएनवीयू के पुराने परिसर में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के एक माह बाद भी ट्रॉयल शुरू नहीं हुआ है. शुक्रवार को एक बार फिर इसमें आरोप नहीं सुनाए जा सके. पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश ने अब 11 सितंबर को आरोपियों को आरोप सुनाने की डेट तय की है. इससे पहले भी दो बार यह टल चुकी है.

शुक्रवार को कोर्ट में एक आरोपी की ओर से नए अधिवक्ता ने अपना वकालत नामा पेश किया और तैयारी के लिए समय मांगा, तो कोर्ट ने 11 सितंबर अगली तारीख तय की. इस दिन चालान के आधार पर आरोप सुनाए जाएंगे. इससे पहले गैंगरेप के तीनों आरोपियों के लिए ही वकील ने पैरवी के लिए वकालत नामा पेश किया था. जबकि घटना में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले चौथे आरोपी का शुरू से ही अलग वकील है. सरकार ने इस मामले के लिए अभियोजन पक्ष के लिए स्पेशल पीपी के रूप में नीलकमल बोहरा को नियुक्त किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी समंदरंसिंह, भट्टमसिंह, धर्मपालसिंह व सुरेश के खिलाफ चालान गत 26 जुलाई को पेश किया था. आरोपियों को आरोप सुनाने के बाद ही ट्रॉयल शुरू होगा.

पढ़ें: Jodhpur Gangrape Case : गैंगरेप केस में राजस्थान पुलिस की 414 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश, जल्द शुरू होगी ट्रायल

गौरतलब है कि गत 15 जुलाई की रात को अपने दोस्त के साथ युवती जोधपुर पहुंची थी. रात को पावटा स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में रूकने के लिए कमरा लेने गए, तो मैनेजर सुरेश जाट ने दोनों को अलग-अलग कमरा दिया. युवक के कमरे के बाहर ताला लगा दिया. इसके बाद वह देर रात को युवती के कमरे में गया और उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. युवती चिल्लाई तो उसने दोनों को होटल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दोनों बस स्टेंड के पास जाकर बैठ गए. इस दौरान तीनों आरोपी मिले और उनसे पहले दोस्ती की.

पढ़ें: Jodhpur Gangrape : जेएनवीयू हॉकी मैदान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन छात्र समेत चार आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब युवती ने कहा कि उन्हें अहमदाबाद जाना है, तो रेलवे स्टेशन से सुबह ट्रेन होने का बताया. इस दौरान रात के 2 बजे चुके थे. तीनों आरोपियों ने कहा कि हम रेलवे स्टेशन छोड़ देते हैं. इसके बाद मुख्य सड़क की जगह रेल लाइन के सहारे लेकर गए. इस दौरान बीच में जेएनवीयू ओल्ड कैंपस परिसर की टूटी हुई दीवार आई, तो नाला पार करवा कर मैदान में ले गए. मैदान में जाते ही दो जनों ने युवक को पकड़ा और तीनों ने बारी-बारी युवती के साथ ब्लात्कार किया. इस दौरान सुबह के 5 बजे गए थे. तब मॉर्निंग वॉक करने आए व्यक्ति को देख युवक ने आवाज लगाई, तो आरोपी भाग गए. जिनहें पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.