ETV Bharat / state

ओसियां में पुलिस कार्रवाई को दौरान भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद जब्त, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 22, 2020, 8:45 AM IST

जोधपुर के ओसियां में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी से अलग-अलग 10 प्लास्टिक कट्टों में भरे गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के 18352 पैकेट बरामद कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जब्त तम्बाकू उत्पाद की बाजार कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए है.

Osia news, Tobacco products seized, police action
पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद जब्त

ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गुटखा, जर्दा और तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका धड़ल्ले से व्यापार करने वालों के खिलाफ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसिया में वृताधिकारी दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर एक गाड़ी से लाखों रुपए के गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के खेप को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मास्क खरीद घोटाले को लेकर की जांच की मांग

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम के गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा जोधपुर से एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के परिवहन की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कस्बे के बाहर बासनी फांटे चौराहे पर नाकाबंदी कर जोधपुर से भोजासर जा रही पिकअप गाड़ी RJ 43, GA- 4351 को रूकवाकर तलाशी ली. पुलिस द्बारा तलाशी में गाड़ी में किराना समान के नीचे अवैध रूप से प्लास्टिक के अलग-अलग 10 कट्टों में छिपाकर रखे हुए गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के 18352 पैकेट बरामद कर दो अभियुक्त अशोक पुत्र पुखराज महाजन, निवासी भीयांसर और अजीज खां पुत्र कमरखां, निवासी आऊ को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा

पुलिस के अनुसार बरामद गुटखा, जर्दा और तम्बाकू की बाजार कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध भांंदस, महामाारी अध्यादेश 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान शरू कर दिया है.

बता दें कि कोराना महामाारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के चक्कर में तम्बाकू पदार्थों की कालाबाजारी कर ग्रामीण क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, जिसके चलते पुलिस कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्बारा उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल मालाराम, विक्रमसिंह और चैनसिंह को पुरस्कृत करने कि घोषणा की गई है.

ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गुटखा, जर्दा और तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका धड़ल्ले से व्यापार करने वालों के खिलाफ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसिया में वृताधिकारी दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर एक गाड़ी से लाखों रुपए के गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के खेप को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मास्क खरीद घोटाले को लेकर की जांच की मांग

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम के गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा जोधपुर से एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के परिवहन की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कस्बे के बाहर बासनी फांटे चौराहे पर नाकाबंदी कर जोधपुर से भोजासर जा रही पिकअप गाड़ी RJ 43, GA- 4351 को रूकवाकर तलाशी ली. पुलिस द्बारा तलाशी में गाड़ी में किराना समान के नीचे अवैध रूप से प्लास्टिक के अलग-अलग 10 कट्टों में छिपाकर रखे हुए गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के 18352 पैकेट बरामद कर दो अभियुक्त अशोक पुत्र पुखराज महाजन, निवासी भीयांसर और अजीज खां पुत्र कमरखां, निवासी आऊ को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा

पुलिस के अनुसार बरामद गुटखा, जर्दा और तम्बाकू की बाजार कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध भांंदस, महामाारी अध्यादेश 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान शरू कर दिया है.

बता दें कि कोराना महामाारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के चक्कर में तम्बाकू पदार्थों की कालाबाजारी कर ग्रामीण क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, जिसके चलते पुलिस कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्बारा उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल मालाराम, विक्रमसिंह और चैनसिंह को पुरस्कृत करने कि घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.