जोधपुर. नवरात्र का महापर्व शुरू होने वाला है जिसे लेकर जोधपुर के प्राचीन मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित मां चामुंडा के मंदिर में मेहरानगढ़ ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
नवरात्र घटस्थापना के दिन सुबह 8:00 बजे मंदिर में आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद लगभग 11:00 बजे जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह ध्वजारोहण करेंगे. नवरात्र में लाखों की तादाद में श्रद्धालु मेहरानगढ़ किले में स्थित मां चामुंडा के मंदिर में दर्शन करने आते हैं.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
जोधपुर सहित राजस्थान और पूरे भारत के अलग-अलग शहरों से लोग यहां मां चामुंडा के दरबार में दर्शन करने पहुंचते हैं. नवरात्र में मेहरानगढ़ फोर्ट में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा. जिसके चलते प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेहरानगढ़ दुर्ग के बाहर की तरफ बैरिकेट्स बनाकर महिला और पुरुष के जाने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. साथ ही मेहरानगढ़ दुर्ग के मुख्य गेट के बाहर ही सुरक्षा जांच करके श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
मेहरानगढ़ दुर्ग के सिक्योरिटी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह शेखावत का कहना है कि दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से मेहरानगढ़ परिसर में अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरा की मदद से सिक्योरिटी रूम में बैठे सुरक्षाकर्मी मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल भी 9 दिनों तक मौके पर तैनात रहेगा.