ETV Bharat / state

जोधपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, आज से शुरू होगा ट्रायल रन, यह रहेगी स्पीड

जोधपुर से साबरमती के बीच आगामी दिनों में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार शाम को जोधपुर जंक्शन पर पहुंच गई. आज दोपहर 3 बजे से ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा.

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 6:23 AM IST

Vande Bharat train reached Jodhpur,  trial run of the train will start from July 5
जोधपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन.

जोधपुर. अजमेर- दिल्ली के बाद अब जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चेन्नई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार शाम जोधपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन का जोधपुर जंक्शन पर स्वागत किया गया. जोधपुर से साबरमती (अहमदाबाद) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच होंगे. इस ट्रेन में भी हाई राइज इलेक्ट्रिक पैनल लगाए गए हैं. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. ट्रेन का ट्रायल रन आज से शुरू होगा. ट्रायल रन के बाद 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सप्ताह में 6 दिन होगा ट्रेन का संचालनः उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर जंक्शन पर पहुंच चुकी है, उसका मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. उसके बाद बुधवार दोपहर 3 बजे से ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी, उसके बाद 100- 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी. सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा.

पढ़ेंः Rajasthan: अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, जगह-जगह तैनात किए गए आरपीएफ के जवान

इन स्टेशनों पर होगा ठहरावः भगत की कोठी जोधपुर से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर और मेहसाणा स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किराए की घोषणा नहीं की गई है, जल्द ही रेलवे बोर्ड की तरफ से किराया निर्धारित हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे ने किराए का प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है. इस दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक साल के दौरान अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. गौरतलब है कि अजमेर-दिल्ली वंदे भारत के बाद यह राजस्थान में दूसरी वंदे भारत होगी. जोधपुर वासियों ने भी इस सौगात के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है.

6 घंटे में पूरी होगी 448 किलोमीटर की दूरीः जोधपुर से साबरमती की दूरी 448 किलोमीटर है. ऐसे में वंदे भारत ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे पर रवाना होकर दोपहर में 12:05 पर साबरमती पहुंचेगी. 75 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से यह ट्रेन चलेगी. वर्तमान में जोधपुर से चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियों से अहमदाबाद के 8 से 9 घंटे लगते हैं. इस ट्रेन से करीब दो घंटे की बचत होगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4.45 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

जोधपुर. अजमेर- दिल्ली के बाद अब जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चेन्नई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार शाम जोधपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन का जोधपुर जंक्शन पर स्वागत किया गया. जोधपुर से साबरमती (अहमदाबाद) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच होंगे. इस ट्रेन में भी हाई राइज इलेक्ट्रिक पैनल लगाए गए हैं. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. ट्रेन का ट्रायल रन आज से शुरू होगा. ट्रायल रन के बाद 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सप्ताह में 6 दिन होगा ट्रेन का संचालनः उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर जंक्शन पर पहुंच चुकी है, उसका मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. उसके बाद बुधवार दोपहर 3 बजे से ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी, उसके बाद 100- 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी. सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा.

पढ़ेंः Rajasthan: अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, जगह-जगह तैनात किए गए आरपीएफ के जवान

इन स्टेशनों पर होगा ठहरावः भगत की कोठी जोधपुर से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर और मेहसाणा स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किराए की घोषणा नहीं की गई है, जल्द ही रेलवे बोर्ड की तरफ से किराया निर्धारित हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे ने किराए का प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है. इस दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक साल के दौरान अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. गौरतलब है कि अजमेर-दिल्ली वंदे भारत के बाद यह राजस्थान में दूसरी वंदे भारत होगी. जोधपुर वासियों ने भी इस सौगात के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है.

6 घंटे में पूरी होगी 448 किलोमीटर की दूरीः जोधपुर से साबरमती की दूरी 448 किलोमीटर है. ऐसे में वंदे भारत ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे पर रवाना होकर दोपहर में 12:05 पर साबरमती पहुंचेगी. 75 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से यह ट्रेन चलेगी. वर्तमान में जोधपुर से चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियों से अहमदाबाद के 8 से 9 घंटे लगते हैं. इस ट्रेन से करीब दो घंटे की बचत होगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4.45 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

Last Updated : Jul 5, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.