जोधपुर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि राष्ट्रीय पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए एक अलग तरह का प्लान बनाया गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी पहले दिन बूथों पर रहेंगे. इसके साथ ही दूसरे और तीसरे दिन पोलियो पीने से वंचित रहे, लोगों के घर घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.
डॉक्टर मंडा ने बताया कि इस बार विशेष तौर पर नए जुड़े शहरी क्षेत्रों और दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,क्योंकि पिछले अभियानों में स्वास्थ्य कर्मी दुर्गम ग्रामीण स्थानों पर नहीं पहुंच पाते थे. जिससे कि वहां के लोग अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से वंचित रहते थे, लेकिन इस बार दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. इसी के चलते जोधपुर जिले में 3425 बूथ बनाए गए हैं और 215 टीमों का गठन किया गया है. इसी के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मी रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाएंगे.