भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना और राजस्थान की सियासत में भोपालगढ़ के परसराम मदेरणा राजकीय महाविद्यालय के करीब 100 से ज्यादा विद्यार्थियों का भविष्य अधर में अटक गया है. ये कॉलेज के अंतिम साल के विद्यार्थी हैं, जिन्हें अब तक समझ में नहीं आ रहा है कि परीक्षा की तैयारी करनी है या नहीं.
दरअसल, राजस्थान सहित कई राज्यों ने कोरोना के बीच में परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने की स्थिति को देखते हुए अपने हिसाब से कॉलेज ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फरमान जारी कर दिया. लेकिन, बाद में मामले में गठित कमेटी की सिफारिश पर यूजीसी ने यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया. जिसको लेकर राज्य सरकार, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को यूजीसी ने पत्र भी जारी कर दिया, लेकिन इस बीच राजस्थान में सियासी संकट गहरा गया.
पढ़ें- बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और समर्थकों की बगावत के चलते सरकार का पूरा ध्यान उसी पर केन्द्रित हो गया. जिसके कारण राज्य सरकार ने मामले में अब तक कोई आदेश जारी नहीं किए. लिहाजा अंतिम साल के विद्यार्थी गफलत में फंस गए हैं कि परीक्षा होगी भी या नहीं. विद्यार्थियों ने मांग की है कि राज्य सरकार जल्द इस बारे में फैसला करे. ताकि विद्यार्थी उसी आधार पर खुद को मानसिक रूप से तैयार करे.
परीक्षा होना तय
इधर, मामले में एसपीएम कॉलेज के विशेषज्ञों का मानना है कि कॉलेज के अंतिम वर्ष की परीक्षा हर राज्य में करवाई जाएगी. क्योंकि मानव संसाधन मंत्रालय ने मामले में गठित समिति की सिफारिश पर अपना पुराना फैसला बदलते हुए यह फैसला लिया है. जिसमें अब बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार को भी अपना फैसला बदलते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवानी पड़ सकती है. विशेषज्ञों ने सही मूल्यांकन के लिए परीक्षाएं करवाना उचित भी ठहराया है.
प्रदेश में सरकार संग्राम में उलझी, विभाग नहीं कर पा रहा निर्णय
प्रदेश में कॉलेज विद्यार्थियों को प्रमोट तो कर दिया गया, लेकिन यूजीसी का पत्र आने के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई. यूजीसी के पत्र आने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को पत्र दिया था. अगले ही दिन प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया. ऐसे में अब सरकार तो संग्राम में उलझी हुई है और उच्च शिक्षा विभाग कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य पूरी तरह उलझा हुआ है. छह लाख से अधिक विद्यार्थियों को इंतजार केन्द्र और राज्य सरकार के अलग-अलग तर्क की वजह से कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य उलझा हुआ है. प्रदेश के छह लाख से अधिक विद्यार्थियों को सरकार के नए फैसले का इंतजार है. भोपालगढ़ एसपीएम कॉलेज के छात्र नेताओं ने ज्ञापन भेजकर परीक्षाएं नहीं करवाने की कई बार मांग भी उठाई हैं.
पढ़ें- जोधपुर: कृषि क्षेत्र में नवाचार विकसित करने के लिए काजरी को मिले तीन पुरस्कार
भोपालगढ़ में टिड्डियों का हमला
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के सभी गांवों में करीब 10 किलोमीटर एरिया में पहुंचे पीली टिड्डियों के दल ने सैकड़ो हेक्टेयर में हमला बोलते हुए खरीफ की फसल और वनस्पति को चट कर लिया है. वे यहां प्रजनन करते हुए जमीन में अंडे देकर नया दल भी तैयार कर रही है.
क्षेत्र के भोपालगढ़, कुड़ी, बागोरिया, धोरू, बुड़किया, खारिया खंगार, बरनि खुर्द, रजलानी, नाड्सर, गारासनी, आसोप, पालड़ी राणावता, गजसिंहपुरा, मंगेरिया, सुरपुरा खुर्द, उस्तरा, हिरादेसर, बिरानी, रूदिया सहित लगभग सभी गांवों में टिड्डी दल का पिछले 10-11 बार हमला हो चुका है.
प्रशासन को सूचना मिलने पर टिड्डी मारने के लिए गाड़िया भेजी गई, लेकिन टिड्डियों का दल अधिक क्षेत्र में फैला होने के कारण काबू नहीं हो पा रहा है. प्रशासन के पास उपलब्ध संसाधन को देखते हुए लगता है टिड्डी दल पर नियंत्रण होना मुश्किल है.
पढ़ें- जोधपुरः नागौरी गेट क्षेत्र में पथराव का मामला, 18 लोग गिरफ्तार
किसानों ने बताया कि क्षेत्र के खारिया खंगार, बरनि खुर्द में टिड्डियों ने करीब 5 से 7 किलोमीटर क्षेत्र में जमीन में अंडे भी दिए हैं. वे अपना नया दल बनाने की तैयारी भी कर रही है. भोपालगढ़ कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़ अपने कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में टिड्डी दलों की जहां भी सूचना मिलती है उनको नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रयास में कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण कृषि विभाग टिड्डियों नियंत्रण नहीं कर सकता है. क्षेत्र के कई खेतों में टिड्डी के प्रजनन करते हुए किसानों ने जानकारी भी उपलब्ध करवाई है.
प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को दी बधाई
भोपालगढ़ में एनएसयूआई संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के हाल ही में नियुक्त किए गए प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को प्रदेश महासचिव ललित गहलोत के नेतृत्व में जयपुर स्थित एनएसयूआई मुख्यालय पर भेंटवार्ता कर उनको बधाई दी. साथ ही यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजन करने के लिए बाध्य किए गए आदेश का भी विरोध दर्ज करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के मार्फत केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया. एनएसयूआई के डेली गेट छवर सिंह परिहार ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे. संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और भावना को देखते हुए उनको प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया.
भोपालगढ़ क्षेत्र के युवा नेता रामस्वरूप देवड़ा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के कर्मशील युवाओं को आगे बढ़ाने से संगठन और मजबूत होगा. इस दौरान भोपालगढ़ कस्बे के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से भी चौधरी को अवगत करवाते हुए इनके समाधान करने की क्षेत्र के छात्र नेताओं ने भी मांग की है. साथ ही अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा नहीं आयोजित करवाने के लिए विचार विमर्श किया गया.