ETV Bharat / state

Train Accident: कोच में 1 घंटे तक था धुआं ही धुआं, चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां - Train Derailed in Rajasthan

राजस्थान के पाली में सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे जोधपुर मंडल (Mumbai Jodhpur Train Derails ) के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 12 ट्रेनों को उनके मूल स्टेशनों से डायवर्ट किया गया है जबकि दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Mumbai Jodhpur Train Derails
चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:24 AM IST

Train Accident: चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां

जोधपुर. राजस्थान के पाली में सोमवार तड़के बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और भारतीय रेलवे की तरफ से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3:27 बजे हुई. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी.

यात्री से जानिए घटना के वक्त क्या हुआ: एक यात्री के मुताबिक पाली मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद ही हादसा हो गया. यात्री ने बताया कि ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे.

कोच में एक घंटे तक धुआं ही धुआं: घटना से ठीक पहले ट्रेन सवार जंबूरी में शामिल होने आए स्काउट्स को पाली उतरना था. उनके जागने से कई लोग उठ चुके थे, जिससे कई लोग चोटिल होने से बच गए. ट्रेन से आए यात्रियों ने बताया कि पाली में होने जा रही जंबूरी में शामिल होने स्टूडेंट्स ट्रेन में थे उनको उतरना था. जिसकी वजह से कोच में हलचल हुई और सबकी नींद खुल गईं थी. अचानक जोरदार झटका लगा और यात्री एक दूसरे पर गिरने लगे. कोच में धुआं ही धुआं हो गया था. लाइट बंद हो गईं. चीख पुकार मच गई. एक घंटे तक यात्री अंदर फंसे रहे. इसके बाद कुछ लोग पलटे हुए कोच तक पहुंचे. इसक बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला.

पढ़ें: Train Derailed : पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, कई ट्रेनें डाइवर्ट तो कई रद्द...देखें लिस्ट

कंबल से बनाए स्ट्रेचर: यात्रियों ने बताया कि कई कोच में बुजुर्ग थे. उनको बाहर निकालना था, लेकिन आसान नहीं था. इसके बाद कुछ युवकों ने कंबल से स्ट्रेचर बनाए और बुजुर्गों और घायलों को बाहर निकाला. एक घंटे बाद जब पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे. उसके बाद एंबुलेंस से घायलों को पाली अस्पताल ले जाया गया.

नौ डिब्बों के साथ ट्रेन जोधपुर स्टेशन पहुंची: पाली के पास बोमदरा में रेल दुर्घटना के करीब छह घंटे बाद सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर पहुंची. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 13 कोच इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए. ट्रेन नौ डिब्बों के साथ जोधपुर स्टेशन पहुंची.

Train Accident: चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां

जोधपुर. राजस्थान के पाली में सोमवार तड़के बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और भारतीय रेलवे की तरफ से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3:27 बजे हुई. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी.

यात्री से जानिए घटना के वक्त क्या हुआ: एक यात्री के मुताबिक पाली मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद ही हादसा हो गया. यात्री ने बताया कि ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे.

कोच में एक घंटे तक धुआं ही धुआं: घटना से ठीक पहले ट्रेन सवार जंबूरी में शामिल होने आए स्काउट्स को पाली उतरना था. उनके जागने से कई लोग उठ चुके थे, जिससे कई लोग चोटिल होने से बच गए. ट्रेन से आए यात्रियों ने बताया कि पाली में होने जा रही जंबूरी में शामिल होने स्टूडेंट्स ट्रेन में थे उनको उतरना था. जिसकी वजह से कोच में हलचल हुई और सबकी नींद खुल गईं थी. अचानक जोरदार झटका लगा और यात्री एक दूसरे पर गिरने लगे. कोच में धुआं ही धुआं हो गया था. लाइट बंद हो गईं. चीख पुकार मच गई. एक घंटे तक यात्री अंदर फंसे रहे. इसके बाद कुछ लोग पलटे हुए कोच तक पहुंचे. इसक बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला.

पढ़ें: Train Derailed : पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, कई ट्रेनें डाइवर्ट तो कई रद्द...देखें लिस्ट

कंबल से बनाए स्ट्रेचर: यात्रियों ने बताया कि कई कोच में बुजुर्ग थे. उनको बाहर निकालना था, लेकिन आसान नहीं था. इसके बाद कुछ युवकों ने कंबल से स्ट्रेचर बनाए और बुजुर्गों और घायलों को बाहर निकाला. एक घंटे बाद जब पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे. उसके बाद एंबुलेंस से घायलों को पाली अस्पताल ले जाया गया.

नौ डिब्बों के साथ ट्रेन जोधपुर स्टेशन पहुंची: पाली के पास बोमदरा में रेल दुर्घटना के करीब छह घंटे बाद सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर पहुंची. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 13 कोच इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए. ट्रेन नौ डिब्बों के साथ जोधपुर स्टेशन पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.