ETV Bharat / state

दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश और एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा - CJI DY Chandrachud

राजस्थान हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने एवं राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है.

supreme court collegium recommends
मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 10:29 PM IST

जोधपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने एवं राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई ने कॉलेजियम की बैठक की है. कॉलेजियम बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली को देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. संभावना है कि जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्ति के लिए वारंट जारी किए जा सकते हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई 8 जनवरी, 2013 से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 652 रिर्पोटेबल जजमेंट दिए हैं. न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट एवं केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जोधपुर में वकालात का कार्य भी किया है. विशेषकर दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक, सर्विस और चुनाव सम्बंधी मामलों में पैरवी करते थे. हाईकोर्ट में करीब 11 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए है.

पढ़ें: एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली 8 जनवरी, 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए. इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट में वकालात का लम्बा अनुभव रहा है. विशेषकर सिविल, कम्पनी मैटर्स, संवैधानिक और टैक्स मामलों में उन्हे प्रैक्टिस की. राजस्थान हाईकोर्ट में करीब 11 साल न्यायाधीश पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ 1230 रिपोर्टेबल जजमेंट भी दिए हैं. उनको देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए उपयुक्त मानते हुए उनके नाम की अनुशंसा की गई है.

पढ़ें: Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव जो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से हैं, उनको 10 दिसम्बर, 2009 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था. वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश है. उनको 18 अक्टूबर, 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया था. वरिष्ठ न्यायाधीश होने के साथ ही राजस्थान में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए कॉलेजियम ने उनको राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा कर दी है. उन्होंने करीब 14 साल तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए 505 से अधिक रिपोर्टेबल जजमेंट भी किए हैं.

जोधपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने एवं राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई ने कॉलेजियम की बैठक की है. कॉलेजियम बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली को देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. संभावना है कि जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्ति के लिए वारंट जारी किए जा सकते हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई 8 जनवरी, 2013 से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 652 रिर्पोटेबल जजमेंट दिए हैं. न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट एवं केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जोधपुर में वकालात का कार्य भी किया है. विशेषकर दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक, सर्विस और चुनाव सम्बंधी मामलों में पैरवी करते थे. हाईकोर्ट में करीब 11 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए है.

पढ़ें: एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली 8 जनवरी, 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए. इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट में वकालात का लम्बा अनुभव रहा है. विशेषकर सिविल, कम्पनी मैटर्स, संवैधानिक और टैक्स मामलों में उन्हे प्रैक्टिस की. राजस्थान हाईकोर्ट में करीब 11 साल न्यायाधीश पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ 1230 रिपोर्टेबल जजमेंट भी दिए हैं. उनको देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए उपयुक्त मानते हुए उनके नाम की अनुशंसा की गई है.

पढ़ें: Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव जो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से हैं, उनको 10 दिसम्बर, 2009 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था. वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश है. उनको 18 अक्टूबर, 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया था. वरिष्ठ न्यायाधीश होने के साथ ही राजस्थान में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए कॉलेजियम ने उनको राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा कर दी है. उन्होंने करीब 14 साल तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए 505 से अधिक रिपोर्टेबल जजमेंट भी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.