ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: चीन से भारत आए जोधपुर के छात्रों ने मारवाड़ी गाने पर किया जमकर डांस - राजस्थान न्यूज

चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण कई भारतीयों को रेस्कयू किया गया है. जिन्हें मानेसर स्थित राज राइफ सेना के कैंप में रखा गया है. जहां से आए एक विडियों आया है जिसमें जोधपुर के कुछ छात्र मारवाड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Dance of Jodhpur students suspected of Corona, कोरोना संदिग्ध जोधपुर छात्रों का डांस
जोधपुर के छात्रों ने किया मारवाड़ी गाने पर डांस
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:14 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे का एक युवक जो चीन में एमबीबीएस करने गये थे. चीन में फैले कोरोनावायरस से भारत की विशेष फ्लाइट ने उन्हें वापस हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित राज राइफ सेना कैप लाया गया है. यहां आए करीब 300 भारतीय छात्र मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

जोधपुर के छात्रों ने किया मारवाड़ी गाने पर डांस

ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा करते हुए सुनील गोदारा ने बताया कि कैंप मानेसर एनएसजी कैंप से भी 4 किमी दूर जंगल में बनाया गया है. यह भारतीय आर्मी का ट्रेनिंग कैंप है. इस दौरान इस कैंप में छात्रों को अलग-अलग 50- 50 के ग्रुप में रखा गया है. इन विद्यार्थियों की यहां हर रोज भोजन के साथ ही स्वास्थ्य की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

पढ़ें- पाली के सुमेरपुर में सड़क हादसा, 2 चचेरे भाई सहित 3 युवकों की मौत

भोपालगढ़ के सुनील गोदारा ने बताया कि 14 दिन ऑब्जरवेशन के लिए कैंप में रखा जाएगा. यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो धौला कुआं के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चीन से आए भारत के छात्रों के नियमित रूप से स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया जा रहा है. इस दौरान सभी छात्र सेना के कैंप में मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जोधपुर जिले के 6 विद्यार्थी जो मारवाड़ी गानों पर नृत्य करते हुए अपना समय भी हरियाणा के मानेसर में निकाल रहे हैं.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे का एक युवक जो चीन में एमबीबीएस करने गये थे. चीन में फैले कोरोनावायरस से भारत की विशेष फ्लाइट ने उन्हें वापस हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित राज राइफ सेना कैप लाया गया है. यहां आए करीब 300 भारतीय छात्र मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

जोधपुर के छात्रों ने किया मारवाड़ी गाने पर डांस

ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा करते हुए सुनील गोदारा ने बताया कि कैंप मानेसर एनएसजी कैंप से भी 4 किमी दूर जंगल में बनाया गया है. यह भारतीय आर्मी का ट्रेनिंग कैंप है. इस दौरान इस कैंप में छात्रों को अलग-अलग 50- 50 के ग्रुप में रखा गया है. इन विद्यार्थियों की यहां हर रोज भोजन के साथ ही स्वास्थ्य की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

पढ़ें- पाली के सुमेरपुर में सड़क हादसा, 2 चचेरे भाई सहित 3 युवकों की मौत

भोपालगढ़ के सुनील गोदारा ने बताया कि 14 दिन ऑब्जरवेशन के लिए कैंप में रखा जाएगा. यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो धौला कुआं के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चीन से आए भारत के छात्रों के नियमित रूप से स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया जा रहा है. इस दौरान सभी छात्र सेना के कैंप में मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जोधपुर जिले के 6 विद्यार्थी जो मारवाड़ी गानों पर नृत्य करते हुए अपना समय भी हरियाणा के मानेसर में निकाल रहे हैं.

Intro:भोपालगढ़ के छात्र सुनील गोदारा स्वस्थBody:भोपालगढ़ के सुनील गोदारा मारवाड़ी गाने पर कर रहे डांस, जोधपुर जिले के 6 विद्यार्थी चीन में डॉ की पढ़ाई करने गए थे, सेना के मास्क पहनकर 14 दिन रहेगेConclusion:चीन से आए एमबीबीएस करने वाले भोपालगढ़ के सुनील गोदारा ने सेना के कैंप में पहने मास्क,मारवाड़ी गाने पर कर रहे डांस
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ कस्बे का युवक जो चीन में डॉक्टर की पढ़ाई एमबीबीएस करने गया था, चीन में फैले कोरोनावायरस से भारत की विशेष फ्लाइट ने उन्हें वापस हरियाणा के मानेसर मे दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित राज राइफ़ सेना कैप में चीन से आए करीब 300 भारतीय छात्र मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा करते हुए सुनील गोदारा ने बताया कि कैंप मानेसर एनएसजी कैंप से भी चार किमी दूर जंगल में बनाया गया है। यह भारतीय आर्मी का ट्रेनिंग कैंप है। इस दौरान इस कैम्प में छात्रों को अलग-अलग 50- 50 के ग्रुप में रखा गया है। इन विद्यार्थियों की यहां हर रोज भोजन के साथ ही स्वास्थ्य की जांच पड़ताल भी की जा रही है। भोपालगढ़ के सुनील गोदारा ने बताया कि 14 दिन ऑब्जरवेशन के लिए कैंप में रखा जाएगा। यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो धौला कुआं के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। चीन से आए भारत के छात्रों के नियमित रूप से स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान सभी छात्र सेना के कैंप में मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जोधपुर जिले के 6 विद्यार्थी जो मारवाड़ी गानों पर नृत्य करते हुए अपना समय भी हरियाणा के मानेसर में निकाल रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.