जोधपुर. जिले के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अव्यवस्थाओं और छात्र हितों की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष इन दिनों काफी सजग है. इन मुद्दों को लेकर शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दिव्यांग छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही विधि संकाय में एसएफएस की सीटों को बंद करने के विरोध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अयूब खान का घेराव करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई और अपने बातों को लेकर छात्रों के संग वहीं धरने पर बैठ गए.
छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह का आरोप है कि दिव्यांग छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जबकि जितने भी दिव्यांग हैं, जिन्होंने आवेदन किया है उनको प्रवेश मिलना चाहिए. लेकिन लगातार मांग के बावजूद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यही नहीं विधि संकाय में एसएफएस की जो सीटें लागू थी, उसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ और सिर्फ इसलिए बंद कर दिया कि निजी विधि कॉलेजों को फायदा पहुंचाया जाए.
पढ़ें- अवैध रूप से बनाए गए बंगले को हटाने के लिए फिर भेजा गया नोटिस, नायडू कर रहे इस्तेमाल
उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रशासन पर निजी कॉलेजों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए उन पर जमकर आरोप लगाए. रजिस्ट्रार के कक्ष में हंगामा भी किया. हंगामे को देखते हुए जेएनवीयू प्रशासन ने शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद भी करीब 2 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार जेएनवीयू प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में सोमवार तक कोई उचित समाधान निकालेंगे. इसके बाद मामला शांत हुआ.
पढ़ें- अलीपुर सत्र अदालत ने राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
साथ ही, उन्होंने इससे पूर्व हेप्से-टेप्से केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दैरान संबंधित शिक्षकों और अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि जेएनवीयू ने नए भवन के ठेकेदार को अभी तक भुगतान ही नहीं किया गया. ऐसे में ठेकेदार ने इस भवन पर ताला लगा रखा है. जिस पर छात्र संघ अध्यक्ष ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए इस भवन पर लगे ताले तोड़ कर हॉल को छात्रों के लिए खोल दिया. साथ ही चेतावनी दी कि छात्र हितों के लिए वह हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इसको लेकर छात्रों के साथ आंदोलन भी होगा.