ETV Bharat / state

चलती ट्रेन पर पथराव, कांच फूटने से यात्री चोटिल - Rajasthan Hindi news

अजमेर से जोधपुर आ रही ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. इससे एक यात्री घायल (Stone Pelting at Running train in Jodhpur) हो गया. लूणी स्टेशन पहुंचने पर घटना की जानकारी आरपीएफ को दी गई.

Stone Pelting at Running train in Jodhpur
चलती ट्रेन पर पथराव
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:25 PM IST

जोधपुर. अजमेर से जोधपुर आ रही ट्रेन पर शनिवार देर शाम को रोहट और लूणी स्टेशन के बीच पत्थर फेंके (Stone Pelting at Running train in Jodhpur) गए. इससे खिड़की का कांच टूट गया. घटना में एक यात्री घायल हो गया. ट्रेन लूणी पहुंची तो घटना का पता चला. यात्री ने आरपीएफ को भी घटना की जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार जोधपुर आ रही गाड़ी के कोच पर रोहट से लूणी के बीच अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके थे. इससे ट्रेन के जनरल कोच की खिड़की का कांच टूट गया. यहां यात्री रमेश सिसोदिया का परिवार बैठा था. रमेश ने बताया कि पूरा कांच चकनाचूर होकर सीटों पर बिखर गया. कांच का बड़ा हिस्सा रमेश को भी लगा. इससे वह चोटिल हो गया. लूणी में इस पूरी घटना से स्टेशन से रेल के कर्मचारियों को अवगत करवाया गया.

जोधपुर. अजमेर से जोधपुर आ रही ट्रेन पर शनिवार देर शाम को रोहट और लूणी स्टेशन के बीच पत्थर फेंके (Stone Pelting at Running train in Jodhpur) गए. इससे खिड़की का कांच टूट गया. घटना में एक यात्री घायल हो गया. ट्रेन लूणी पहुंची तो घटना का पता चला. यात्री ने आरपीएफ को भी घटना की जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार जोधपुर आ रही गाड़ी के कोच पर रोहट से लूणी के बीच अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके थे. इससे ट्रेन के जनरल कोच की खिड़की का कांच टूट गया. यहां यात्री रमेश सिसोदिया का परिवार बैठा था. रमेश ने बताया कि पूरा कांच चकनाचूर होकर सीटों पर बिखर गया. कांच का बड़ा हिस्सा रमेश को भी लगा. इससे वह चोटिल हो गया. लूणी में इस पूरी घटना से स्टेशन से रेल के कर्मचारियों को अवगत करवाया गया.

पढ़ें. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क हादसे में दो जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.