ETV Bharat / state

इनविटेशन गोल्फ कप का 5वां संस्करण 25 को, देशभर से नामी गोल्फर लेंगे हिस्सा - INVITATION GOLF CUP 2025

सीसीआई को इनविटेशन गोल्फ कप 25 जनवरी से आयोजित होगा. इसमें देशभर के नामी गोल्फर हिस्सा लेंगे.

Invitation Golf Cup 2025
इनविटेशन गोल्फ कप 2025 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 6:47 PM IST

जयपुर: कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)-वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड इनविटेशन गोल्फ कप का 5वां संस्करण 25 जनवरी, शनिवार को रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट में गोल्फर्स सहित ब्यूरोक्रेट्स, इंडस्ट्री मेंबर्स, जज, आर्मी, रेलवे ऑफिसर्स आदि जैसी विभिन्न पृष्ठभूमियों से लगभग 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें महिला गोल्फर्स भी शामिल होंगी.

इनविटेशन गोल्फ कप में जुटेंगे नामी गोल्फर (ETV Bharat Jaipur)

सीआईआई राजस्थान के पूर्व चेयरमैन गौरव रूंगटा ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में प्रसिद्ध महिला गोल्फर श्वेता मान सिंह भी उपस्थित रहेंगी. यह आयोजन खेल और कॉरपोरेट्स को एक साथ लाने और स्वस्थ व फिट रखने के मकसद के साथ आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीआईआई द्वारा यह आयोजन न केवल गोल्फर्स और इंडस्ट्री के मेम्बर्स को साथ लाने का प्रयास है बल्कि गोल्फ खेल को प्रमोट करने के लिए भी अच्छी पहल है.

पढ़ें: पुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व MICE सेंटर, पर्यटन को लगेंगे पंख - International level golf course to be built

गोल्फ से जोड़ना मकसद: रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस खेल को हम नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. हमारे खिलाड़ी सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी पहचान बनाएं. इसके साथ ही अधिक से अधिक खिलाड़ी गोल्फ से जुड़ें ताकि इस खेल के बारे में लोगों को पता चल सके. इसके साथ ही एक जूनियर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा. गोल्फ क्लब के पदाधिकारी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि स्कूल और कॉलेजों में भी इस खेल के बारे में जानकारी दी जाए. क्योंकि अब ये खेल ओलंपिक तक पहुंच चुका है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : जोधपुर में खुलेगा मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, गोल्फ कोर्स और मेजर शैतानसिंह म्यूजियम की भी घोषणा

ट्रॉफी का अनावरण: गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया. टूर्नामेंट में पुरुष, महिला, वेटरन (60+) और CII मेम्बर आदि श्रेणियों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह स्टैबलफोर्ड सिंगल पियरियो फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसमें 0-12, 13-17 और 18-24 वर्ग में पुरुषों के लिए अलग-अलग श्रेणियां होंगी. वहीं 'बेस्ट वेटरन गोल्फर', 'बेस्ट लेडी गोल्फर', 'बेस्ट सीआईआई गोल्फर' और 'बीट द प्रो' श्रेणियों में भी विजेताओं की घोषणा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, लॉन्गेस्ट ड्राइव', 'क्लोजेस्ट टू द पिन' और 'स्ट्रेटेस्ट ड्राइव' श्रेणी में ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी.

जयपुर: कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)-वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड इनविटेशन गोल्फ कप का 5वां संस्करण 25 जनवरी, शनिवार को रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट में गोल्फर्स सहित ब्यूरोक्रेट्स, इंडस्ट्री मेंबर्स, जज, आर्मी, रेलवे ऑफिसर्स आदि जैसी विभिन्न पृष्ठभूमियों से लगभग 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें महिला गोल्फर्स भी शामिल होंगी.

इनविटेशन गोल्फ कप में जुटेंगे नामी गोल्फर (ETV Bharat Jaipur)

सीआईआई राजस्थान के पूर्व चेयरमैन गौरव रूंगटा ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में प्रसिद्ध महिला गोल्फर श्वेता मान सिंह भी उपस्थित रहेंगी. यह आयोजन खेल और कॉरपोरेट्स को एक साथ लाने और स्वस्थ व फिट रखने के मकसद के साथ आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीआईआई द्वारा यह आयोजन न केवल गोल्फर्स और इंडस्ट्री के मेम्बर्स को साथ लाने का प्रयास है बल्कि गोल्फ खेल को प्रमोट करने के लिए भी अच्छी पहल है.

पढ़ें: पुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व MICE सेंटर, पर्यटन को लगेंगे पंख - International level golf course to be built

गोल्फ से जोड़ना मकसद: रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस खेल को हम नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. हमारे खिलाड़ी सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी पहचान बनाएं. इसके साथ ही अधिक से अधिक खिलाड़ी गोल्फ से जुड़ें ताकि इस खेल के बारे में लोगों को पता चल सके. इसके साथ ही एक जूनियर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा. गोल्फ क्लब के पदाधिकारी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि स्कूल और कॉलेजों में भी इस खेल के बारे में जानकारी दी जाए. क्योंकि अब ये खेल ओलंपिक तक पहुंच चुका है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : जोधपुर में खुलेगा मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, गोल्फ कोर्स और मेजर शैतानसिंह म्यूजियम की भी घोषणा

ट्रॉफी का अनावरण: गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया. टूर्नामेंट में पुरुष, महिला, वेटरन (60+) और CII मेम्बर आदि श्रेणियों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह स्टैबलफोर्ड सिंगल पियरियो फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसमें 0-12, 13-17 और 18-24 वर्ग में पुरुषों के लिए अलग-अलग श्रेणियां होंगी. वहीं 'बेस्ट वेटरन गोल्फर', 'बेस्ट लेडी गोल्फर', 'बेस्ट सीआईआई गोल्फर' और 'बीट द प्रो' श्रेणियों में भी विजेताओं की घोषणा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, लॉन्गेस्ट ड्राइव', 'क्लोजेस्ट टू द पिन' और 'स्ट्रेटेस्ट ड्राइव' श्रेणी में ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.