अजमेर : रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी को होगा. रीट परीक्षा प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए लगभग 14 लाख आवेदन आए हैं. इनमें से साढ़े 10 लाख आवेदन द्वितीय लेवल के हैं. बोर्ड के सचिव और रीट परीक्षा 2024 के समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर 41 जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद ही यह तय किया जाएगा कि रीट की द्वितीय लेवल की परीक्षा दो पारी में करवाई जाए या एक दिन में ही दोनों लेवल की परीक्षा का आयोजन किया जाए.
रीट परीक्षा समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी 2025 को होगा. शर्मा ने बताया कि समस्त 41 जिलों की परीक्षा संचालन समिति से परीक्षा केंद्रों की सूचियां मांगी जा रही हैं. वहीं, प्रत्येक जिले में चिन्हित परीक्षा केंद्रों में कितने अभ्यर्थियों की परीक्षा हो सकती है, इसका भी आकलन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन तक जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची प्राप्त हो जाएगी. जिलों से मिलने वाली सूची के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि रीट परीक्षा को कितनी पारियों में आयोजित किया जाए. उन्होंने बताया कि यदि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक नहीं हुई तो द्वितीय लेवल की परीक्षा को दो पारियों में करवाना संभव है. इस संबंध में राज्य सरकार से निर्देश मिलते ही उस अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. वहीं, इस संभावना को ध्यान में रखते हुए रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- रीट परीक्षा 2024: 14.98 लाख ने किया आवेदन, 19 जनवरी तक प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर
द्वितीय लेवल की परीक्षा दो पारियों में करवाना संभव : शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर ही यह तय किया जाएगा कि परीक्षा को कितनी पारियों में करवाया जाए. अगले तीन दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा प्रथम और द्वितीय लेवल की होगी. परीक्षा दो पारियों में होती है, जिसमें पहली पारी 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी 3 से 5:30 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा 27 फरवरी के साथ 28 फरवरी को भी हो सकती है, यह निर्णय फिलहाल प्रक्रियाधीन है. जैसे ही परीक्षा केंद्रों की स्थिति स्पष्ट होगी, इस पर भी सक्षम स्तर पर निर्णय लिया जाएगा.
प्राइवेट परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं: 27 और 28 फरवरी को सीबीएसई की परीक्षा भी आयोजित होगी. ऐसे में कई जिलों से सूचना मिली है कि प्राइवेट स्कूलों को सीबीएसई की परीक्षा के कारण रीट परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकता है. इस कारण प्राइवेट स्कूलों की उपलब्धता नहीं होने के कारण भी द्वितीय लेवल की परीक्षा दो पारियों में करवाना संभव हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- रीट परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता व आवेदन पत्र में त्रुटि को 19 तक कर सकते हैं संशोधन, 13.65 लाख से अधिक आए आवेदन
लेवल 1 में 5 और लेवल 2 में 4 पेपर: शर्मा ने बताया कि लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों और लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की पात्रता की परीक्षा के लिए होता है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक लेवल में 150 अंक का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रश्न गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी. रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पहला पेपर शिक्षण विधियां, बाल मनोविज्ञान और दूसरा और तीसरा पेपर भाषा विषय का होता है, जिसमें प्रथम और द्वितीय भाषा के रूप में कोई भी दो भाषाएं अभ्यर्थियों को लेनी होती हैं. उन्होंने बताया कि दोनों भाषाएं एक समान नहीं हो सकतीं. वहीं, लेवल 1 में अन्य पेपर गणित और पर्यावरण का होता है. वहीं, लेवल 2 में गणित, विज्ञान या सामाजिक अध्ययन दोनों में से एक का होता है. इस तरह से लेवल 1 में पांच पेपर और लेवल 2 में चार पेपर होते हैं, जिनका कुल अंक 150 होता है.
14 लाख 27 हजार 509 कुल अभ्यर्थी
- लेवल 1: 3 लाख 46 हजार 9 अभ्यर्थी
- लेवल 2: 9 लाख 66 हजार 738 अभ्यर्थी
- दोनों लेवल: 1 लाख 14 हजार 501 अभ्यर्थी